टीम इंडिया के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की चर्चा मौजूदा समय में पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिल रही है, इसके पीछे सबसे बड़ा कारण हाल में ही खत्म हुए एशिया कप 2025 में उनका बल्ले से शानदार प्रदर्शन करना है। अभिषेक ने टूर्नामेंट में 7 मैचों में खेलते हुए कुल 314 रन बना दिए। वहीं उनके इस प्रदर्शन के बाद लगातार कई दिग्गज प्लेयर्स के साथ तुलना भी देखने को मिल रही है। ऐसे में हम आपको अभिषेक और रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशनल में तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं।
Image Source : AP
अभिषेक शर्मा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 24 मुकाबले खेले हैं, तो वहीं रोहित शर्मा ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। ऐसे में हम आपको अभिषेक और रोहित की 24-24 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 23 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36.91 के औसत से कुल 849 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 20 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 29.64 के औसत से 415 रन बनाए थे।
Image Source : AP
अभिषेक शर्मा ने अपने छोटे से टी20 इंटरनेशनल करियर में अभी तक विरोधी टीम के गेंदबाजों पर पूरी तरह से दबाव बनाकर रखा हुआ है। अभिषेक के बल्ले से अब तक 2 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। रोहित शर्मा ने 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
Image Source : AP
अभिषेक शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी 5 टी20 मैचों की सीरीज में खेलते हुए देखने के लिए सभी फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, कि वह वहां पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। अभिषेक का 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 135 रनों की है। वहीं रोहित शर्मा का 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 79 रनों का था।
Image Source : AP
अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा दोनों को ही बड़े-बड़े शॉट खेलना काफी पसंद है। अभिषेक शर्मा अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 60 छक्के और 78 चौके लगा चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33 चौके और 18 छक्के लगाए थे।
Image Source : AP
अभिषेक शर्मा का 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद बल्ले से स्ट्राइक रेट देखा जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिलता है जो 196.07 का है। रोहित शर्मा का 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद स्ट्राइक रेट 126.52 का था।