Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. MI v CSK : पोलार्ड की पारी से पस्त हुई चेन्नई, मुंबई ने 4 विकेट से हासिल की जीत

MI v CSK : पोलार्ड की पारी से पस्त हुई चेन्नई, मुंबई ने 4 विकेट से हासिल की जीत

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 02, 2021 10:56 IST
  • कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी के सहारे मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से पटखनी दे दी। 
 
    Image Source : IPLT20.COM

    कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी के सहारे मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से पटखनी दे दी। 

     

  • चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें सबसे ज्यादा अंबाति रायुडू का योगदान रहा। रायुडू ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा फाफ डुप्लेसी और मोईन अली ने अर्धशतक बनाया।
 
    Image Source : IPLT20.COM

    चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें सबसे ज्यादा अंबाति रायुडू का योगदान रहा। रायुडू ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा फाफ डुप्लेसी और मोईन अली ने अर्धशतक बनाया।

     

  • चेन्नई के स्कोर के जवाब में मुंबई ने अंतिम गेंद पर पोलार्ड की तूफानी पारी की बदौलत 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पोलार्ड ने महज 34 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 87 रनों की पारी खेली। 
    Image Source : IPLT20.COM

    चेन्नई के स्कोर के जवाब में मुंबई ने अंतिम गेंद पर पोलार्ड की तूफानी पारी की बदौलत 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पोलार्ड ने महज 34 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 87 रनों की पारी खेली। 

  • पोलार्ड को उनकी इस मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। पोलार्ड ने न केवल बल्ले से रन बनाए बल्कि गेंदबाजी करते हुए सुरेश रैना और फॉफ डुप्लेसी के विकेट भी चटकाए।
    Image Source : IPLT20.COM

    पोलार्ड को उनकी इस मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। पोलार्ड ने न केवल बल्ले से रन बनाए बल्कि गेंदबाजी करते हुए सुरेश रैना और फॉफ डुप्लेसी के विकेट भी चटकाए।

  •  
मुंबई की सात मैचों में ये चौथी जीत है और टीम 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, चेन्नई को सात मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर बरकरार है।
    Image Source : IPLT20.COM

     

    मुंबई की सात मैचों में ये चौथी जीत है और टीम 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, चेन्नई को सात मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर बरकरार है।