Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेक्नोलॉजी
  4. Google Chrome में आया AI वाला खास फीचर, स्कैमर्स की आएगी शामत

Google Chrome में आया AI वाला खास फीचर, स्कैमर्स की आएगी शामत

Harshit Harsh Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh Published on: May 11, 2025 14:40 IST
  • Google Chrome यूजर्स के लिए खास AI बेस्ड फीचर्स आने वाला है। यह फीचर क्रोम ब्राउजर की सिक्योरिटी को बेहतर कर देगा। गूगल का यह फीचर यूजर्स को स्कैम से बचाने के लिए लाया जा रहा है। ऐसे में अगर कोई यूजर किसी ऐसी वेबसाइट पर जाता है, जिस पर स्कैम होने की संभावना है या जिसकी इतिहास स्कैम्स आदि से जुड़ा है, तो यूजर को तुरंत इसका अलर्ट मिलेगा।
    Image Source : FILE
    Google Chrome यूजर्स के लिए खास AI बेस्ड फीचर्स आने वाला है। यह फीचर क्रोम ब्राउजर की सिक्योरिटी को बेहतर कर देगा। गूगल का यह फीचर यूजर्स को स्कैम से बचाने के लिए लाया जा रहा है। ऐसे में अगर कोई यूजर किसी ऐसी वेबसाइट पर जाता है, जिस पर स्कैम होने की संभावना है या जिसकी इतिहास स्कैम्स आदि से जुड़ा है, तो यूजर को तुरंत इसका अलर्ट मिलेगा।
  • Google Chrome का यह फीचर एक AI सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करेगा। इसे गूगल क्रोम के लेटेस्ट वर्जन 137 में शामिल किया गया है। गूगल ने इस फीचर का नाम Gemini Nano रखा है। Google ने इसके बारे में कहा है कि इस फीचर को सुरक्षा की एक और लेयर के रूप में समझा जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने पर यूजर को फुल पेज की वॉर्निंग मिला करेगी।
    Image Source : FILE
    Google Chrome का यह फीचर एक AI सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करेगा। इसे गूगल क्रोम के लेटेस्ट वर्जन 137 में शामिल किया गया है। गूगल ने इस फीचर का नाम Gemini Nano रखा है। Google ने इसके बारे में कहा है कि इस फीचर को सुरक्षा की एक और लेयर के रूप में समझा जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने पर यूजर को फुल पेज की वॉर्निंग मिला करेगी।
  • इस वॉर्निंग के जरिए यूजर आसानी से समझ जाएंगे कि वे जिस वेबसाइट पर जा रहे हैं वो सही है या फर्जी। स्कैमर्स अक्सक यूजर्स को फर्जी वेबसाइट की जाल में फंसाकर ठगी को अंजाम देते हैं। ऐसी वेबसाइट की पहचान करना आम यूजर्स के लिए मुश्किल होता है। गूगल ने इस नए फीचर्स से इस काम को बेहद आसान बना दिया है।
    Image Source : FILE
    इस वॉर्निंग के जरिए यूजर आसानी से समझ जाएंगे कि वे जिस वेबसाइट पर जा रहे हैं वो सही है या फर्जी। स्कैमर्स अक्सक यूजर्स को फर्जी वेबसाइट की जाल में फंसाकर ठगी को अंजाम देते हैं। ऐसी वेबसाइट की पहचान करना आम यूजर्स के लिए मुश्किल होता है। गूगल ने इस नए फीचर्स से इस काम को बेहद आसान बना दिया है।
  • गूगल का यह नया Gemini Nano फीचर ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑन-डिवाइस काम करेगा। इससे यूजर की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं रहेगा। साथ ही, किसी भी संभावित खतरे को भांपकर यूजर को अलर्ट कर देगा। यह एक AI स्कैनर होगा, जो वेबसाइट की हिस्ट्री से उससे होने वाले खतरों को बारे में आगह करेगा।
    Image Source : FILE
    गूगल का यह नया Gemini Nano फीचर ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑन-डिवाइस काम करेगा। इससे यूजर की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं रहेगा। साथ ही, किसी भी संभावित खतरे को भांपकर यूजर को अलर्ट कर देगा। यह एक AI स्कैनर होगा, जो वेबसाइट की हिस्ट्री से उससे होने वाले खतरों को बारे में आगह करेगा।
  • इस AI फीचर को ऑन करने के लिए यूजर्स को अपने लैपटॉप या पीसी पर Chrome की Safe Browsing सेटिंग में जाकर Enhanced Protection को ऑन करना होगा। फीचर ऑन होने के बाद फर्जी वेबसाइट पर जाते ही यूजर्स को अलर्ट मिलने लगेगा।
    Image Source : FILE
    इस AI फीचर को ऑन करने के लिए यूजर्स को अपने लैपटॉप या पीसी पर Chrome की Safe Browsing सेटिंग में जाकर Enhanced Protection को ऑन करना होगा। फीचर ऑन होने के बाद फर्जी वेबसाइट पर जाते ही यूजर्स को अलर्ट मिलने लगेगा।