Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेक्नोलॉजी
  4. Samsung यूजर्स की बढ़ी टेंशन, OneUI 7 अपडेट के बाद इन Smartphone की बैटरी जल्द हो रही खत्म

Samsung यूजर्स की बढ़ी टेंशन, OneUI 7 अपडेट के बाद इन Smartphone की बैटरी जल्द हो रही खत्म

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh Updated on: May 06, 2025 9:49 IST
  • Samsung के यूजर्स को लेटेस्ट OneUI 7 अपडेट के बाद बैटरी जल्द खत्म होने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने इसे लेकर रिपोर्ट किया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने कुछ पुराने मॉडल में Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 का अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। नए अपडेट के बाद यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलने लगे हैं।
    Image Source : FILE
    Samsung के यूजर्स को लेटेस्ट OneUI 7 अपडेट के बाद बैटरी जल्द खत्म होने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने इसे लेकर रिपोर्ट किया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने कुछ पुराने मॉडल में Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 का अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। नए अपडेट के बाद यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलने लगे हैं।
  • सैमसंग के पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 सीरीज और Galaxy Z Fold 6 के कुछ यूजर्स ने फोन की बैटरी जल्द खत्म होने की समस्या को उजागर किया है। कंपनी ने पिछले दिनों ही Galaxy S24 और Galaxy S23 सीरीज के लिए OneUI 7 का अपडेट रिलीज किया है। इसके अलावा सैमसंग के पुराने फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए भी यह अपडेट जारी किया गया है।
    Image Source : FILE
    सैमसंग के पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 सीरीज और Galaxy Z Fold 6 के कुछ यूजर्स ने फोन की बैटरी जल्द खत्म होने की समस्या को उजागर किया है। कंपनी ने पिछले दिनों ही Galaxy S24 और Galaxy S23 सीरीज के लिए OneUI 7 का अपडेट रिलीज किया है। इसके अलावा सैमसंग के पुराने फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए भी यह अपडेट जारी किया गया है।
  • सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Reddit पर कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके फोन की बैटरी दिन खत्म होते ही 20 से 25% तक अपने आप खत्म हो रही है। इस नए अपडेट से पहले यूजर्स को ये दिक्कत नहीं आ रही ती। एक Galaxy S24 Ultra यूजर्स ने दावा किया है कि उसके फोन की बैटरी नए अपडेट के बाद महज 6 घंटे के अंदर ही खत्म हो जा रही है।
    Image Source : FILE
    सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Reddit पर कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके फोन की बैटरी दिन खत्म होते ही 20 से 25% तक अपने आप खत्म हो रही है। इस नए अपडेट से पहले यूजर्स को ये दिक्कत नहीं आ रही ती। एक Galaxy S24 Ultra यूजर्स ने दावा किया है कि उसके फोन की बैटरी नए अपडेट के बाद महज 6 घंटे के अंदर ही खत्म हो जा रही है।
  • Reddit के अलावा सैमसंग के आधिकारिक फोरम पर भी कई यूजर्स ने बैटरी ड्रेन की समस्या रिपोर्ट की है। खास तौर पर सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S और Galaxy Z फोल्डेबल सीरीज के यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कुछ यूजर्स ने तो नए लॉन्च हुए Galaxy S25 सीरीज में भी बैटरी ड्रेन की समस्या को रिपोर्ट किया है।
    Image Source : FILE
    Reddit के अलावा सैमसंग के आधिकारिक फोरम पर भी कई यूजर्स ने बैटरी ड्रेन की समस्या रिपोर्ट की है। खास तौर पर सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S और Galaxy Z फोल्डेबल सीरीज के यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कुछ यूजर्स ने तो नए लॉन्च हुए Galaxy S25 सीरीज में भी बैटरी ड्रेन की समस्या को रिपोर्ट किया है।
  • सैमसंग की तरफ से फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है कि OEM द्वारा अपडेट जारी करने के बाद उसमें बैटरी जल्द खत्म होने की समस्या न आई हो। पहले भी सैमसंग, शाओमी, एप्पल के नए अपडेट के बाद यूजर्स को बैटरी ड्रेन के साथ-साथ बग की भी समस्या आई है, जिसे बाद में OEM ने फिक्स किया है।
    Image Source : FILE
    सैमसंग की तरफ से फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है कि OEM द्वारा अपडेट जारी करने के बाद उसमें बैटरी जल्द खत्म होने की समस्या न आई हो। पहले भी सैमसंग, शाओमी, एप्पल के नए अपडेट के बाद यूजर्स को बैटरी ड्रेन के साथ-साथ बग की भी समस्या आई है, जिसे बाद में OEM ने फिक्स किया है।
  • Samsung Galaxy S24 और Galaxy Z फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज के यूजर्स को आ रही इस दिक्कत को जल्द खत्म किया जाएगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी जल्द ही इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी कर सकती है। ऐसे में यूजर्स इस नए अपडेट को अपने फोन में इंस्टॉल करने से बच सकते हैं। सैमसंग की तरफ से आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करने के बाद वे अगले अपडेट का इंतजार कर सकते हैं या फिर सैमसंग के सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं।
    Image Source : FILE
    Samsung Galaxy S24 और Galaxy Z फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज के यूजर्स को आ रही इस दिक्कत को जल्द खत्म किया जाएगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी जल्द ही इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी कर सकती है। ऐसे में यूजर्स इस नए अपडेट को अपने फोन में इंस्टॉल करने से बच सकते हैं। सैमसंग की तरफ से आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करने के बाद वे अगले अपडेट का इंतजार कर सकते हैं या फिर सैमसंग के सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं।