-
Image Source : X/narendramodi
अपने अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से भी मुलाकात की। पीएम मोदी की मीटिंग के साथ मस्क अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आए हुए थे। पीएम मोदी ने मस्क के बच्चों को दुलार करते हुए गिफ्ट भी दिया।
-
Image Source : X/narendramodi
पीएम मोदी ने एलन मस्क के साथ मीटिंग की फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर डाली हैं। जहां उन्होंने लिखा कि मस्क के परिवार साथ बैठक की। पीएम मोदी ने कहा कि एलन मस्क के परिवार से मिलना और विभिन्न विषयों पर बातचीत करना एक खुशी की बात रही।
-
Image Source : X/narendramodi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे मुद्दे भी शामिल हैं, जिनके बारे में वह भावुक हैं। जैसे कि अंतरिक्ष, मोबिलिटी, प्रौद्योगिकी और एनोवेशन शामिल है।
-
Image Source : X/narendramodi
एलन मस्क के साथ हुई मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने सुधार और ‘मिनिमम गवर्मेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में भी चर्चा की है।
-
Image Source : X/narendramodi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर पर स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ बैठक बेहद खास रही। दोनों के बीच बैठक के दौरान एलन मस्क और पीएम मोदी की अच्छी बॉडिंग दिखी है।
-
Image Source : X/narendramodi
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वाल्ट्ज के साथ बैठक की। इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, वाल्ट्ज हमेशा से भारत के बहुत अच्छे मित्र रहे हैं। रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं। हमने इन मुद्दों पर शानदार चर्चा की। एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है।
-
Image Source : X/narendramodi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। भारत-यूएसए मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वे हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।