
गुजरात के अमरेली जिले के जाफराबाद तालुका के टिम्बी गांव से शेरों का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल टिम्बी से गुजरने वाले भावनगर सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 10 शेर एक साथ सड़क पार करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड किए गए हैं। शेर के एक परिवार का यह दृश्य देखने के लिए सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दरअसल सड़क से जा रहे किसी कार में सवार शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है। बता दें कि गिर के जंगल के जंगली जानवर अक्सर गिर सीमा के पास के गांवों में आते हैं। इसी बीच बरसात के मौसम में घूमते हुए शेरों को मोबाइल कैमरे में कैद किया गया है।
शेरों के झुंड का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि शेर जंगल छोड़कर रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं। इस बीच इस इलाके में दो या तीन शेर नहीं बल्कि 10 शेरों का झुंड एक साथ देखा गया है। हालांकि यह पहली बार नहीं जब इस तरह का वीडियो देखने को मिला है। अमरेली जिले के ग्रामीण इलाकों में अक्सर शेरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। बता दें कि भारत में शेरों की आबादी पिछले कुछ वक्त में बढ़ी है। बीते दिनों 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका जिक्र भी किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात के गिर वन में एशियाई शेरों की आबादी सिर्फ पांच साल में 674 से बढ़कर 891 हो गई है और यह “बहुत उत्साहजनक” वृद्धि है।
पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में किया था जिक्र
पीएम मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 122वीं कड़ी में इस सफलता का श्रेय क्षेत्र के लोगों के सामूहिक प्रयासों और आधुनिक तरीकों के उपयोग को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘शेरों की गणना के बाद सामने आई शेरों की यह संख्या बहुत उत्साहवर्धक है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि 11 जिलों में 35,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में की गई गणना में शेरों की संख्या का पता चला है। उन्होंने कहा कि कवायद में शामिल टीमों ने चौबीस घंटे काम किया, ताकि सटीक परिणामों का सत्यापन और ‘क्रॉस-सत्यापन’ सुनिश्चित किया जा सके। मोदी ने स्थानीय समुदायों की भागीदारी और गुजरात में वन अधिकारियों के रूप में महिलाओं की भर्ती की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘एशियाई शेरों की आबादी में वृद्धि दर्शाती है कि जब समाज में स्वामित्व की भावना मजबूत होती है, तो आश्चर्यजनक परिणाम सामने आते हैं।’’
(इनपुट- भाषा के साथ)