Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. UP के बाद अब गुजरात में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, मुंबई-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक हुआ प्रभावित

UP के बाद अब गुजरात में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, मुंबई-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक हुआ प्रभावित

गुजरात के सूरत में ये ट्रेन हादसा हुआ है। मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने से मुंबई-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक प्रभावित हो गया। हादसे के बाद रेलवे की टीम ने ट्रैक को खाली कराकर रूट को कुछ घंटों बाद फिर से शुरू करवाया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jul 19, 2024 17:48 IST, Updated : Jul 19, 2024 18:25 IST
मालगाड़ी पटरी से उतरी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मालगाड़ी पटरी से उतरी

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बाद अब गुजरात में ट्रेन हादसा हो गया। गुजरात के वलसाड और सूरत स्टेशनों के बीच ये हादसा हुआ है। वलसाड के डूंगरी के करीब मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे इस रूट की ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा असर

रेलवे विभाग को इस हादसे की जानकारी मिलते ही मुंबई-अहमदाबाद लाइन पर अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रैक को खाली कराने का काम शुरू किया गया। पश्चिमी रेलवे के अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया। थोड़ी देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इसके बाद इसे सही कर लिया गया। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे

बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा स्टेशन के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई लगभग 30 अन्य घायल हो गए। हादसे में मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख, गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।

गुरुवार दोपहर ढ़ाई बजे हुआ हादसा

हादसे के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा कि रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई।  बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए। गोंडा में ट्रेन हादसे की घटना गुरुवार दोपहर करीब 2.37 बजे की है।

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

घटना के बाद रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। कमर्शियल कंट्रोल तिनसुकिया: 9957555984; फुरकेटिंग (FKG): 9957555966; मरियानी (MXN): 6001882410; सिमलगुरी (SLGR): 8789543798; तिनसुकिया (NTSK): 9957555959; डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960 नंबर जारी किए हैं। साथ ही रेल मंत्रालय ने गुवाहाटी स्टेशन के लिए 0361-2731621, 0361-2731622 और 0361-2731623 नंबर जारी किए।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement