Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा में सियासी हलचल तेज, हुड्डा बोले-दुष्यंत चौटाला अपने विधायकों को लेकर चंडीगढ़ पहुंचे

हरियाणा में सियासी हलचल तेज, हुड्डा बोले-दुष्यंत चौटाला अपने विधायकों को लेकर चंडीगढ़ पहुंचे

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार को तुरंत इस्तीफा देकर फिर से विधानसभा चुनाव कराना चाहिए। नैतिकता के आधार पर सीएम को इस्तीफा देना चाहिए।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 09, 2024 15:50 IST, Updated : May 09, 2024 16:49 IST
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

भिवानीः हरियाणा में बीजेपी सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद से सियासी हलचल तेज है। दरअसल निर्दलीय विधायकों की समर्थन वापसी से नायब सिंह सैनी की सरकार खतरे में आ गई है। विपक्ष जहां मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा की मांग कर रहा है वहीं बीजेपी पूर्ण बहुमत का दावा करते हुए कह रही है कि उसके संपर्क में कुछ विधायक हैं। इस बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता जन नायक पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला से कहा है कि वह अपने सभी 10 विधायकों को लेकर चंडीगढ़ पहुंचे। वह भी कांग्रेस के 30 विधायकों के साथ राज्यपाल के पास पहुंच जाएंगे।

कांग्रेस डेलीगेशन राज्यपाल से मुलाकात करेगाः हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस डेलीगेशन जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करेगा। कांग्रेस को राज्यपाल के सामने 30 विधायकों की परेड कराने से कोई गुरेज नहीं है। हुड्डा ने कहा कि वर्तमान में बीजेपी सरकार अल्पमत में है। नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देकर राष्ट्रपति शासन लागू कर नए सिरे से चुनाव करवाया जाना चाहिए।

हुड्डा का दावा सरकार के खिलाफ 45 विधायक

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के 30, 10 जजपा, 3 निर्दलीय, बलराज कुंडू और इनेलो नेता अभय चौटाला समेत 45 विधायक सरकार के खिलाफ हैं। वर्तमान समय में दो विधायकों के इस्तीफे के बाद विधानसभा में कुल 88 विधायक हैं। हुड्डा ने राज्य सरकार पर नौकरियां बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एचपीएसई के दफ्तर में करोड़ों पकड़े गए। 

दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को लिखा पत्र

वहीं, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर उनसे तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। पत्र में दुष्यंत ने राज्यपाल से आग्रह किया कि अगर सरकार सदन में बहुमत साबित करने में विफल रहती है तो जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराएं और राष्ट्रपति शासन लगाएं।

 इनपुट- इंद्रवेश दुहन

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में बदले सियासी घटनाक्रम पर स्पीकर का बड़ा बयान, फ्लोर टेस्ट को लेकर कही ये बात

रियाणा में अल्पमत में आने के बाद भी नहीं गिरेगी बीजेपी सरकार, जानिए क्या कहता है नियम

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement