Sunday, May 05, 2024
Advertisement

किसानों के प्रदर्शन की वजह से अंबाला मंडल में 552 ट्रेनें कैंसिल, कई गाड़ियों का रूट बदला

रेलवे ट्रैक पर किसान बैठ गए हैं। इसकी वजह से 1216 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे के अनुसार, 550 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है।

Mangal Yadav Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: April 25, 2024 14:45 IST
अंबाला मंडल में 552 ट्रेनें कैंसिल - India TV Hindi
Image Source : FILE-ANI अंबाला मंडल में 552 ट्रेनें कैंसिल

चंडीगढ़ः जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर आज किसानों को रेलवे ट्रैक पर बैठे 8 दिन हो गए। किसानों के प्रदर्शन की वजह से रेलवे को काफी नुकसान पहुंच रहा है। न सिर्फ रेलवे को बल्कि ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आज अंबाला रेल मंडल से 1216 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं जिसमें से 552 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। जबकि 553 ट्रेनों को दूसरे मार्ग से डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। वहीं 111 ट्रेनें कुछ दूर तक ही जाएंगी।

दूसरे रेल मंडलों पर होगा असर

ट्रेनें रद्द होने की वजह से यात्रियों को भारी सामना करना पड़ रहा है। अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया की आज सुबह तक 1216 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं जिसमें से 552 ट्रेनों को कैंसल किया गया है और 111 ट्रेनें अल्पावधि में शुरू होगी। वहीं 553 ट्रेनों को दूसरे मार्ग से डायवर्ट करके चला दिया गया है। उन्होंने बताया कि 117 माल गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं। इस आंदोलन से हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं किया गया लेकिन आन्दोलन का प्रभाव दूसरे रेल मंडलों पर भी पड़ रहा है। 

ट्रेनें कैसिंल होने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी

रेल यात्रियों का कहना है कि कई घंटो तक उन्हें रेल गाड़ियां नहीं मिल रही है। ऐसे में अगर वह लोग बस में सफर करते है तो उसके लिए भी उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। जिस कारण वह अपनी मंजिल पर समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। लोगों ने सरकार से यह अपील भी कि है की जल्द से जल्द रास्ते खुलवाए जाए। बता दें कि किसान संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक को जाम कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करे। 

रिपोर्ट- कमलप्रीत सभरवाल

 
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement