Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. विनेश फोगाट की सियासी पारी में 'ब्रेक'! रेलवे ने दिया कारण बताओ नोटिस, इस्तीफा नहीं किया मंजूर; जानें नियम-कानून

विनेश फोगाट की सियासी पारी में 'ब्रेक'! रेलवे ने दिया कारण बताओ नोटिस, इस्तीफा नहीं किया मंजूर; जानें नियम-कानून

कांग्रेस ने महिला कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट को जींद की जुलाना विधानसभा सीट से उतारा है। जुलाना विनेश फोगाट की ससुराल भी है। विनेश फोगाट ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Sep 08, 2024 17:00 IST, Updated : Sep 08, 2024 17:09 IST
महिला पहलवान व कांग्रेस नेता विनेश फोगाट- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO महिला पहलवान व कांग्रेस नेता विनेश फोगाट

महिला कुश्ती पहलवान एवं कांग्रेस नेता विनेश फोगाट का राजनीतिक करियर क्या शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा? हरियाणा में विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने पर ट्विस्ट आ गया है। रेलवे ने अब तक विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। रेलवे ने दोनों पहलवानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

रेलवे के रिकॉर्ड में वो अभी भी सरकारी कर्मचारी

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, जब तक विनेश फोगाट का इस्तीफा रेलवे मंजूर नहीं कर लेता और उन्हें एनओसी नहीं दे देता है। तब तक वो चुनाव नहीं लड़ सकती हैं। उत्तर रेलवे का कहना है कि कारण बताओ नोटिस सेवा नियमावली का हिस्सा है, क्योंकि रेलवे के रिकॉर्ड में वो अभी भी सरकारी कर्मचारी हैं।

तीन महीने का करना होगा नोटिस पीरियड

रेलवे उनसे इस्तीफा देने का कारण जानना चाहता है। रेलवे के नियमों के अनुसार, रेलवे कर्मचारी द्वारा इस्तीफा देने के बाद तीन महीने के नोटिस पीरियड को पूरा करना जरूरी है। इसलिए बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के द्वारा इस्तीफा भेजने के बाद एक कारण बताओं नोटिस दिया गया है।

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की सियासी पारी में फंसा पेंच

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का जवाब मिलने के बाद रेलवे दोनों को कार्यमुक्त कर सकती है। इस्तीफा मानदंडों में ढील देने का फैसला भी कर सकती है। दोनों की सियासी पारी में एक पेंच और फंसा हुआ है। कोई व्यक्ति सरकारी कर्मचारी रहते हुए किसी राजनीति पार्टी को ज्वाइन नहीं कर सकता है। 

विनेश ने बृजभूषण पर भी साधा निशाना 

टिकट मिलने के बाद विनेश फोगाट ने चुनावी प्रचार भी शुरू कर दिया है। विनेश फोगाट का दावा है कि चुनौतियां चाहे जो आएं वो उन्हें पारकर जीतना जानती हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि इनेलो और जेजेपी के गढ़ में लोग इस बार उन्हें बदलाव के लिए वोट देंगे और आखिर जुलाना के लोग इस बार बदलाव के लिए वोट करेंगे। उन्होंने रोड शो में बृजभूषण शरण सिंह पर भी करारा हमला बोला है। विनेश ने कहा कि उनका कोई अस्तित्व नहीं है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement