Monday, May 06, 2024
Advertisement

हाइपरसोम्निया और ज्यादा नींद आने की समस्या से निजात पाने के लिए स्वामी रामदेव से जानिए अचूक उपाय

इस बीमारी के लिए क्या है कारगर उपाय और योग इस बीमारी से कैसे आपको तंदुरुस्त रखता है, आइए स्वामी रामदेव से जानते हैं।

India TV Health Desk Written by: India TV Health Desk
Updated on: March 14, 2022 11:00 IST
Swami Ramdev- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Swami Ramdev

Highlights

  • सूर्य नमस्कार डिप्रेशन दूर करता है।
  • मंडूकासन डायबिटीज को दूर भगाता है।

बड़ी मुश्किल से लोगों ने कोरोना से पीछा छुड़ाया है। लोग कोरोना संकट की दुखभरी यादों को अब भुलाने लगे हैं। साथ ही बच्चे फिर से स्कूल जाने लगे हैं। धीरे-धीरे सबकुछ पटरी पर आने लगा है। लेकिन एक खबर ये कहने को फिर से मजबूर कर रही है कि कोरोना है कि मानता नहीं है। जी हां, चीन में कोरोना एकबार फिर तेजी से फैलने लगा है और इसकी वजह से पूरी दुनिया में दहशत फैल गई है।

चीन में 34 सौ से ज्यादा मामले आए सामने

दरअसल, चीन में दो साल बाद पिछले 24 घंटे में 34 सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, फरवरी 2020 के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा इंफेक्शन का ये आंकड़ा है। बिगड़ते हालात को देखते हुए एहतियात के तौर पर शंघाई में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। चीन के जिलिन शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है। रूस और नॉर्थ कोरिया के बॉर्डर को भी सील किया गया है ताकि कोरोना स्प्रेड को रोका जा सके। फिलहाल चीन के 19 राज्यों में ओमिक्रोन और डेल्टा वेरिएंट का प्रकोप है। 

जहरीली सांस से खतरे में जिंदगी, जानिए स्वामी रामदेव से प्रदूषण से कैसे बचाएं फेफड़े

कोरोना के साइड इफेक्ट्स से लोग अब भी परेशान

फिलहाल खतरा चीन में है जहां से पहली बार पूरी दुनिया में कोरोना फैला जिसकी वजह से अबतक 60 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई और करीब 45 करोड़ लोग इसकी गिरफ्त में आए। लेकिन खतरा तो खतरा है, जिसे ना तो देश के बॉर्डर से लेना-देना है और ना ही जाति और भाषा से और ये पिछले 23 महीने में हम सबने देखा भी है और लाखों लोग इसके साइड इफेक्ट्स से अब भी परेशान है। आए दिन शरीर में अलग-अलग कॉम्प्लिकेशंस महसूस कर रहे हैं। 

हाइपरसोम्निया के लिए कारगर उपाय जानिए स्वामी रामदेव से

अब हाइपरसोम्निया से जुड़े कॉम्प्लिकेशन को ही ले लीजिए। कोविड इंफेक्शन के बाद ज्यादातर लोग शरीर में लो एनर्जी महसूस कर रहे हैं। 10 घंटे सोने के बाद भी फ़्रेश  फील नहीं कर पाते, हर वक्त नींद आती रहती है। हाइपरसोम्निया अक्सर लोगों में देखा गया है जो घंटों रात भर सोने के बाद ऊंघते हुए नजर आते हैं। ऐसे में इस बीमारी के लिए क्या है कारगर उपाय और योग इस बीमारी से कैसे आपको तंदुरुस्त रखता है, आइए स्वामी रामदेव से जानते हैं।

देश में 20 लाख से अधिक लोग मोतियाबिंद से पीड़ित, ये बीमारी है अंधेपन की दूसरी सबसे बड़ी वजह

नींद की समस्याओं से निजात पाने के लिए करें ये आसन

उष्ट्रासन

  • गठिया में ताड़ासन बेहद कारगर योगासन
  • दिल की बीमारी में कारगर आसन 
  • शरीर को लचीला बनाता है
  • थकान, तनाव, चिंता दूर करता है
  • पीठ, बांहों को मजबूत बनाता है

तिर्यक ताड़ासन

  • रोज करने से शरीर काफी लचीला होता है
  • कमर की चर्बी पूरी तरह खत्म हो जाती है
  • कद बढ़ाने में भी मदद मिलती है
  • वजन घटाने में मदद मिलता है
  • मन को शांत रखने में सहायक

सूर्य नमस्कार

  • डिप्रेशन दूर करता हैर
  • एनर्जी लेवल बढ़ाने में सहायक
  • वजन बढ़ाने में मददगार योगासन
  • शरीर को डिटॉक्स करता है
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  • पाचन तंत्र बेहतर होता है
  • शरीर को ऊर्जा मिलती है
  • फेफड़ों तक पहुंचती है ज्यादा ऑक्सीजन

मंडूकासन

  • डायबिटीज को दूर भगाता है 
  • पेट और हृदय के लिए भी लाभकारी
  • कंसंट्रेशन की क्षमता बढ़ती है
  • पाचन तंत्र सही करने में सहायक
  • लिवर, किडनी को स्वस्थ रखता है
  • वजन घटाने में मदद करता है
  • पैन्क्रियाज से इंसुलिन रिलीज करता है
  • डायबिटीज को रोकने में सहायक
  • गैस और कब्ज की समस्या दूर होती है

शीर्षासन

  • दूर होता है डायबिटीज
  • तनाव और चिंता दूर होती है
  • क्रोध, चिड़चिड़ापन दूर करता है
  • मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है
  • माइग्रेन के रोग में फायदेमंद
  • मोटापा कम करने में मददगार
  • लिवर, किडनी के रोग दूर होते हैं
  • दिल के मरीजों के लिए लाभकारी

सर्वांगासन

  • तनाव और चिंता से मुक्ति मिलती है
  • दिल तक शुद्ध रक्त पहुंचता है
  • एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  • याद की हुई चीजें भूलते नहीं 
  • ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बेहतर
  • आंखों पर चश्मा नहीं चढ़ेगा
  • थाइरॉयड ग्लैंड एक्टिव होता है
  • हाथ-कंधे मजबूत बनते हैं
  • ब्रेन को पर्याप्त ब्लड मिलता है
  • हार्ट मसल्स एक्टिव होता है
  • दिल तक शुद्ध रक्त पहुंचता है

गर्मियों में दाद की समस्या से छुटकारा दिलाएगा हल्दी का नुस्खा, ये नुस्खे भी असरदार, यूं करें इस्तेमाल 

हलासन

  • इस आसन से दिमाग शांत होता है 
  • थायराइड की बीमारी ठीक होती है 
  • स्ट्रेस और थकान मिटाता है
  • रीढ़ की हड्डी और कंधों में खिंचाव आता है 
  • डायबिटीज़ की परेशानी दूर होती है 
  • डायजेशन में सुधार आता है 

शशकासन

  • शशकासन से दूर होता है डायबिटीज
  • तनाव और चिंता दूर होती है
  • क्रोध, चिड़चिड़ापन दूर करता है
  • मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है
  • माइग्रेन के रोग में फायदेमंद
  • मोटापा कम करने में मददगार
  • लिवर, किडनी के रोग दूर होते हैं
  • दिल के मरीजों के लिए लाभकारी

गोमुखासन

  • फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है
  • पीठ, बांहों को मजबूत बनाता है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • शरीर को लचकदार बनाता है
  • सीने को चौड़ा करने में सहायक
  • शरीर के पॉस्चर को सुधारता है
  • थकान, तनाव, चिंता दूर करता है
  • दृढ़ इच्छाशक्ति का विकास करता है
  • लिवर-किडनी की समस्या में लाभकारी
  • सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस में फायदेमंद

वक्रासन

  • पेट पर पड़ने वाला दबाव फायदेमंद
  • कैंसर की रोकथाम में बेहद कारगर
  • पेट की कई समस्याओं में राहत 
  • पाचन क्रिया ठीक रहती है

भुजंगासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है
  • तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
  • कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनता है
  • फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
  • कमर, पीठ दर्द दूर होता है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • मोटापा कम करने में सहायक
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है

मर्कटासन

  • रीढ़ की हड्डी लचीली बनती है
  • पीठ का दर्द दूर हो जाता है
  • फेफड़ों के लिए अच्छा योगासन
  • पेट संबंधी समस्या दूर होती है
  • गैस और कब्ज से राहत मिलती है
  • एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  • सर्वाइकल ,पेट दर्द, गैस्ट्रिक, कमर दर्द में फायदेमंद
  • गुर्दे, अग्नाशय, लीवर सक्रिय होते हैं

पवनमुक्तासन

  • फेफड़े स्वस्थ और मजबूत रहते हैं
  • अस्थमा, साइनस में लाभकारी
  • किडनी को स्वस्थ रखता है
  • ब्लड प्रेशर को सामान्य रखता है
  • पेट की चर्बी को दूर करता है
  • मोटापा कम करने में मददगार
  • हृदय को सेहतमंद रखता है
  • ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है
  • रीढ़ की हड्डी मज़बूत होती है

उत्तानपादासन

  • फेफड़ों को रखें हेल्दी
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाए
  • गर्दन की मांसपेशियों मे करे खिंचाव
  • तनाव और डिप्रेशन से दिलाए राहत
  • मोटापा कम करने मे करे मदद
  • टीबी, निमोनिया में लाभकारी
  • पाचन शक्ति में लाभकारी

सेतुबंध आसन

  • रीढ़ की हड्डी करे मजबूत
  • तनाव और डिप्रेशन में लाभदायक
  • दिल के रोगियों के लिए फायदेमंद
  • नींद न आने की बीमारी कतो करे ठीक
  • साइनस, अस्थमा में लाभकारी
  • हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में कारगर

खीरा खाने के बाद क्यों नहीं पीना चाहिए पानी, जान जाएंगे तो नहीं करेंगे दोबारा ऐसा

बेहतर नींद के लिए प्राणायाम

  • भस्त्रिका 
  • कपालभाति-
  • अनुलोम विलोम
  • भ्रामरी
  • उज्जायी

कारगर एक्यूप्रेशर प्वाइंट 

  • दाएं हाथ की हथेली में छोटी फिंगर के नीचे प्वॉइंट रोज 5 मिनट दबाने से फायदा होगा
  • दाएं पैर के तलवे की छोटी अंगुली के नीचे दबाएं

 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement