Saturday, April 27, 2024
Advertisement

पॉज़िटिव एनर्जी से होगी सभी बीमारियों की छुट्टी, जानें क्या कहते हैं बाबा रामदेव?

योग गुरु स्वामी रामदेव तो हमें हर रोज बताते ही हैं कि कौन से योग किस बीमारी में कारगर है लेकिन आज वो ये भी सिखाएंगे कि योग के साथ सुरों का संगम कैसे रोगों से लड़ने में चमत्कारी है

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Poonam Yadav Published on: March 23, 2024 13:08 IST
BABA RAMDEV - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL BABA RAMDEV

संगीत जीवन है यकीन ना हो तो अपने चारों ओर देखिए हवा के झोंके में नदियों की कलकल में चहकते पक्षियों में गरजते बादलों में हर जगह संगीत ही तो है लेकिन ये तब हमें सुनाई नहीं देता जब मन के अंदर बेचैनी होती है शरीर किसी बीमारी की गिरफ्त में होता है। आज हम एक ऐसी स्टडी लेकर आए हैं जिसमें ये दावा किया गया है कि संगीत के सात सुरों के जरिए तन-मन की पीड़ा दूर हो सके योग-प्राणायाम के साथ आज सुरों का संगम होगा। योग गुरु स्वामी रामदेव अलग-अलग बीमारियों के लिए योग तो बताएंगे ही साथ ही ये भी बताएंगे कि कौन सा राग, किस बीमारी में रामबाण साबित होगा। अब जैसे देश में 55% भारतीय 6 घंटे की नींद भी नहीं ले पाते तो वहीं 20 करोड़ लोग हाई बीपी की गिरफ्त में हैं। 30% लोग तनाव के शिकार है जो तमाम बीमारियां की वजह बन रहा है तो संगीत के साथ योगविद्या की जुगलबंदी जरूरी है। योग गुरु स्वामी रामदेव तो हमें हर रोज बताते ही हैं कि कौन से योग किस बीमारी में कारगर है लेकिन आज वो ये भी सिखाएंगे कि योग के साथ सुरों का संगम कैसे रोगों से लड़ने में चमत्कारी है तो आज के म्यूजिकल योगिक सेशन की शुरुआत करते हैं स्वामी जी बहुत-बहुत स्वागत है।

मन खुश  - रहें तंदुरुस्त

  • बॉडी पेन कम होता है
  • मेंटल स्ट्रेस घटता है
  • बीपी बैलेंस होता है

हैप्पीनेस का डोज  - दिल बनाए स्ट्रॉन्ग 

  • 26% तक घटते हैं हार्ट डिजीज़ 
  • हार्ट अटैक का खतरा 73% कम
  • 8 साल तक बढ़ती है उम्र

सेहत का मंत्र खुश रहें

  • बॉडी की हीलिंग पावर बढ़ती है
  • वर्क कपैसिटी 72% ज्यादा
  • इम्यूनिटी 52% बढ़ती है

खुशी का ग्राफ - भारत में  

  • देश में हैप्पी 55% लोग
  • स्ट्रेस में 42% लोग
  • 60 की उम्र वाले सबसे ज्यादा खुश

कैसे खुश रहें? 

  • दूसरों की मदद करें
  • हर घंटे 10 सेकंड स्ट्रेचिंग करें
  • अपनों की मुस्कुराती तस्वीरें सामने रखें
  • मीठा खाने से बढ़ती है खुशी

बढ़ा एग्रेशन करें कंट्रोल  

  • थोड़ी देर टहलें
  • रोज योग करें
  • मेडिटेशन करें
  • गहरी सांस लें
  • संगीत सुनें
  • अच्छी नींद लें

गुस्सा खतरनाक - रहें सावधान   

  • गुस्से का पैटर्न समझें
  • क्रोध में आपा ना खोएं
  • आत्मनियंत्रण सीखें
  • गुस्से के लक्षण पहचानें

नुस्खे आज़माएं  - टेंशन भगाएं 

  • दूध में हल्दी मिलाकर पीएं
  • दूध के साथ शिलाजीत फायदेमंद

बॉडी रहेगी हेल्दी -रोज रस पीएं 

  • एलोवेरा
  • गिलोय
  • अश्वगंधा

पंचकर्म से हेल्दी बॉडी

  • बॉडी को डिटॉक्स करना
  • 5 तरीके से सफाई करना
  • शरीर की अंदरूनी सफाई
  • आयुर्वेदिक औषधि से प्यूरीफाई

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

  

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement