Thursday, March 28, 2024
Advertisement

कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत

कर्नाटक के चामराजनगर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। यहां पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन की किल्लत होने के कारण 24 मरीजों की मौत हो गई है, इन मरीजों में कोरोना के मरीज भी शामिल हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 03, 2021 14:34 IST
24 patients dies due to due to oxygen shortage in Chamarajanagar Karnataka कर्नाटक के चामराजनगर में - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत

चामराजनगर. कर्नाटक के चामराजनगर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। यहां पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन की किल्लत होने के कारण 24 मरीजों की मौत हो गई है, इन मरीजों में कोरोना के मरीज भी शामिल हैं। चामराजनगर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से हुई मौतों पर जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार ने कहा कि हम डेथ ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। हादसे पर सीएम येदियुरप्पा ने चामराजनगर के जिलाधिकारी से बात की है और एक ईमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई है।

कांग्रेस ने बोला हमला

कांग्रेस पार्टी ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर के इस्तीफे की मांग की। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ये मौते हैं या हत्या? इनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ‘सिस्टम’ के जागने से पहले लोगों को और कितनी पीड़ा सहनी पड़ेगी?’’

कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बी एस येदियुरप्पा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘येदियुरप्पा सरकार की लापरवाही के कारण हत्या हुई है। स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।’’

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि राज्य की सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त है और किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं ले रही है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री हालात को संभालने में सक्षम नहीं हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement