Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

एक स्कूल में 60 स्टूडेंट मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

अर्बन डिप्टी कमिश्नर जे मंजूनाथ ने आगे बताया कि प्रशासन द्वारा 7वें दिन दोबारा से टेस्ट करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल को 20 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है। चिंता की कोई बात नहीं है, प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए ये कदम उठाया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 29, 2021 13:55 IST
60 students of a school found coronavirus positive एक स्कूल में 60 स्टूडेंट मिले कोरोना संक्रमित, मच- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) Representational Image

बेंगलुरु. देश में कोरोना के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक शिक्षण संस्थान में 60 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बेंगलुरु शहर के अर्बन डिप्टी कमिश्नर जे मंजूनाथ ने कहा कि शहर में श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम से एक शिक्षण संस्थान है। यहां रविवार को एक बच्चे ने उल्टियां और डायरिया की शिकायत की थी। जिसके बाद हमने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी 480 स्टूडेंट्स का टेस्ट करवाया, जिनमें से 60 बच्चे पॉजिटिव मिले। 

उन्होंने बताया कि यह एक बोर्डिंग स्कूल है, छात्र पिछले एक महीने से वहां थे और जब वे आए तो उनमें कोई लक्षण नहीं थे। जो 60 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से सिर्फ 2 में कोविड के लक्षण दिखाई दिए हैं। हमारी टीम वहां पर मौजूद है, हमने सभी का टेस्ट किया है।

अर्बन डिप्टी कमिश्नर जे मंजूनाथ ने आगे बताया कि प्रशासन द्वारा 7वें दिन दोबारा से टेस्ट करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल को 20 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है। चिंता की कोई बात नहीं है, प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए ये कदम उठाया है। जो 60 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से 14 तमिलनाडु से हैं बाकि बच्चे राज्य के विभिन्न हिस्सों से हैं।

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,630 और कर्नाटक में 629 मामले सामने आए

तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,630 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,60,553 हो गई। वहीं, कर्नाटक में मंगलवार को संक्रमण के 629 नए मामले सामने आए हैं और 17 रोगियों की मौत हुई।

तमिलनाडु के एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से 17 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 35,526 हो गई। बीते 24 घंटे में 1,634 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 26,07,796 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 17,231 है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 29,74,528 और मृतकों की कुल तादाद 37,763 हो गई है। 782 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 29,24,102 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की तादाद 12,634 है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement