Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शांति बनाए रखें' पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

'अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शांति बनाए रखें' पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

अयोध्या विवाद पर शनिवार को आनेवाले फैसले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है और यह फैसला किसी की हार-जीत का नहीं होगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 08, 2019 23:44 IST
PM Narendra Modi- India TV Hindi
PM Narendra Modi

नई दिल्ली: अयोध्या विवाद पर शनिवार को आनेवाले फैसले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है और यह फैसला किसी की हार-जीत का नहीं होगा। पीएम मोदी ने कहा- 'अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।'

पीएम मोदी ने कहा- 'अयोध्या पर कल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है। पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था। इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं।'

पीएम मोदी ने कहा- 'देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं। कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है।'

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कल शनिवार सुबह 10.30 बजे अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाएगा। इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया था।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement