Friday, March 29, 2024
Advertisement

केंद्र ने 10 राज्यों में 28 परियोजनाओं को मंजूरी दी, पैदा होंगे 10 हजार रोजगार के अवसर

इन परियोजनाओं पर 320.33 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसके लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा 107.42 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा

IANS Written by: IANS
Published on: November 22, 2020 8:56 IST
Center approves 28 projects in 10 states, will generate 10,000 jobs । केंद्र ने 10 राज्यों में 28 पर- India TV Hindi
केंद्र ने 10 राज्यों में 28 परियोजनाओं को मंजूरी दी, पैदा होंगे 10 हजार रोजगार के अवसर

नई दिल्ली. अंतर-मंत्रालयी अनुमोदन समिति (आईएमएसी) की शनिवार को हुई बैठक में 10 राज्यों में फैली 28 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं से लगभग 10,000 लोगों के लिए रोजगार पैदा होने की संभावना है, जिसे बैठक में सीईएफपीपीसी योजना के तहत मंजूरी दी गई है।

बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की। इन परियोजनाओं पर 320.33 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसके लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा 107.42 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

तोमर ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आईएमएसी की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक अनुदान-सहायता के लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) के तहत खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण क्षमता (सीईएफपीपीसी) के निर्माण या विस्तार की योजना के तहत परियोजनाओंपर विचार किया। बैठक में उनके डिप्टी रामेश्वर तेली भी उपस्थित थे। योजना के प्रवर्तकों ने भी वर्चुअल बैठक में भाग लिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement