Friday, March 29, 2024
Advertisement

BMC के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर शिरीष दीक्षित की कोरोना वायरस से मौत

मुंबई में बृहन मुंबई महानगर पालिका (BMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 09, 2020 18:38 IST
 बीएमसी के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर की कोरोना वायरस से मौत: BMC deputy commissioner,bmc comissioner- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बीएमसी के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर की कोरोना वायरस से मौत

मुंबई: मुंबई में बृहन मुंबई महानगर पालिका (BMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में मृत अधिकारी का नाम शिरीष दीक्षित बताया जा रहा है जो कि जल आपूर्ति विभाग में तैनात थे। वे बीएमसी में डेप्युटी कमिश्नर के पद पर थे। आज उन्होंने अपने निवास पर अंतिम सांस ली।

बता दें कि कुछ दिनों पहले 54 वर्षीय शिरीष दीक्षित की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कल तक वह नियमित रूप से काम करने के लिए ऑफिस आ रहे थे लेकिन कल आधी रात के आसपास उनका निधन हो गया।

मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब चीन के वुहान के बराबर पहुंच रहा है। देश का पहला ऐसा शहर जहां शुरू से संक्रमण के सबसे अधिक मामले रहे, आज की तारीख में यहां 50 हजार से ज्यादा केस हो चुके हैं।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement