Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी जुनैद गिरफ्तार, कई आतंकी वारदात में था शामिल

इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी जुनैद गिरफ्तार, कई आतंकी वारदात में था शामिल

दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी आरिस खान उर्फ जुनैद को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जुनैद ने कई आतंकी वारदात में शामिल था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 14, 2018 18:57 IST
IM terrorist arrest- India TV Hindi
IM terrorist arrest

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी आरिस खान उर्फ जुनैद को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जुनैद ने कई आतंकी वारदात में शामिल था। जिसमें करीब 165 लोगों की मौत हो गयी जबकि 535 लोग घायल हुए। जुनैद पर NIA ने 15 लाख के इनाम का ऐलान किया था जबकि दिल्ली पुलिस ने 5 लाख के इनाम का ऐलान किया था। जुनैद ने अलग अलग राज्यों में आतंकी वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद से जुनैद फरार था।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि आरिस खान ऊर्फ जुनैद बम बनाने में एक्सपर्ट होने के साथ ही वह साजिश रचने और उसे अंजाम तक पहुंचाने में माहिर था। वह अतीफ अमीन के साथ जुड़ा हुआ था। अतीफ अमीन बाटला हाउस एनकाउंटर में मारा गया जबकि जुनैद फरार हो गया था। 2008 में दिल्ली में हुए सीरियल ब्लास्ट. 2007 यूपी ब्लास्ट, 2008 जयपुर सीरियल ब्लास्ट और 2008 के अहमदाबाद ब्लास्ट में सुरक्षा एजेंसियों को उसकी तलाश थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement