Friday, May 03, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में Coronavirus के 155 नए केस, कुल 2601 मामले और 31 मरीजों की मौत

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि नौ गर्भवती महिलाओं समेत 155 लोगों में कोविड-19 संक्रमण पाये जाने के साथ ही इस केंद्र शासित प्रदेश में इस महामारी के मामले सोमवार को बढ़कर 2,601 हो गये।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: June 01, 2020 22:08 IST
जम्मू-कश्मीर में Coronavirus 155 नए केस, कुल 2601 मामले और 31 मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : AP जम्मू-कश्मीर में Coronavirus 155 नए केस, कुल 2601 मामले और 31 मरीजों की मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि नौ गर्भवती महिलाओं समेत 155 लोगों में कोविड-19 संक्रमण पाये जाने के साथ ही इस केंद्र शासित प्रदेश में इस महामारी के मामले सोमवार को बढ़कर 2,601 हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘सोमवार को इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 155 नये मामले सामने आये।’’ उन्होंने बताया कि इन नये मामलों में 99 नये मरीज जम्मू के जबकि 56 कश्मीर के हैं। नये मामलों में नौ गर्भवती महिलाएं और एक सरकारी अस्पताल का डॉक्टर भी शामिल है।

अधिकारियों के मुताबिक, अब इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 2,601हो गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ उनमें 1999 कश्मीर से और 602 जम्मू से हैं।’’ इस केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 1,624 मरीजों का उपचार चल रहा। इनमें कश्मीर में 1,157 तथा जम्मू में 467 उपचाररत हैं।

कोविड-19 के 946 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अबतक 31 मरीज इस संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। तीन मरीज की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement