Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. NCP ने मुंबई के होटल में दो पुलिसकर्मियों की मौजूदगी पर सवाल उठाए

NCP ने मुंबई के होटल में दो पुलिसकर्मियों की मौजूदगी पर सवाल उठाए

मुंबई के जिस उपनगरीय होटल में NCP विधायकों को ठहराया गया था वहां सादी वर्दी में मौजूद दो पुलिस अधिकारियों से एक पार्टी नेता द्वारा “पूछताछ” करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

Reported by: Bhasha
Published : November 24, 2019 21:47 IST
NCP MLAs - India TV Hindi
Image Source : PTI NCP MLAs  (प्रतिकात्मक तस्वीर)

मुंबई। मुंबई के जिस उपनगरीय होटल में NCP विधायकों को ठहराया गया था वहां सादी वर्दी में मौजूद दो पुलिस अधिकारियों से एक पार्टी नेता द्वारा “पूछताछ” करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पार्टी विधायक जितेंद्र अवहाड और कार्यकर्ता पुलिसवालों से पवई को होटल रेनेसा में उनकी मौजूदगी की वजह के बारे में पूछ रहे हैं।

राकांपा नेता अजित पवार के भाजपा से हाथ मिलाने और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटों बाद पार्टी विधायकों को शनिवार रात इस होटल में ठहराया गया था। अवहाड ने एक पुलिसकर्मी से उसके होटल में मौजूद होने की वजह पूछी तो उसने जवाब दिया कि वह वहां सिर्फ “बैठा” हुआ है।

अवहाड ने अधिकारी के पहचान-पत्र की भी जांच की। उन्होंने आगे पूछा, “ऐसे वरिष्ठ अधिकारी यहां बिना किसी कारण बैठे हैं? क्या आपको लगता है कि हम मूर्ख हैं।” मुंबई के विभिन्न होटलों में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना ने अपने-अपने विधायकों को ठहराया है, जिससे सदन में शक्ति परीक्षण से पहले किसी भी संभावित तोड़-फोड़ की कोशिश को नाकाम किया जा सके। इस घटना के बाद एनसीपी ने अपने विधआयको को दूसरे होटल में शिफ्ट करने का फैसला किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement