Saturday, April 20, 2024
Advertisement

टक्कर से युवक गाड़ी की छत पर गिरा, 10 KM तक यूं ही शव लेकर घूमता रहा ड्राइवर

पंजाब के मोहाली शहर में एक कार चालक हिट एंड रन हादसे में मारे गए राहगीर के शव को फेंकने से पहले वाहन की छत पर रख करीब 10 किलोमीट तक ले गया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 19, 2021 7:08 IST
टक्कर से युवक गाड़ी की...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA टक्कर से युवक गाड़ी की छत पर गिरा, 10 KM तक यूं ही शव लेकर घूमता रहा ड्राइवर

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली शहर में एक कार चालक हिट एंड रन हादसे में मारे गए राहगीर के शव को फेंकने से पहले वाहन की छत पर रख करीब 10 किलोमीट तक ले गया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और इसी आधार पर आरोपी निर्मल सिंह को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

मृतक की पहचान योगेंदर मंडल (35) के रूप में हुई, जिसे सिंह की कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मंडल उछलकर कार की छत पर जा गिरा औ उसने वहीं दम तोड़ दिया। सिंह ने कार रोकने के बजाय कम से कम 10 किमी तक चलाता रहा।

बाद में शव को सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस ने किसी राहगीर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।

डीएसपी रुपिंदरदीप कौर ने मीडिया को बताया कि ड्राइवर ने शव को मोहाली के बाहरी इलाके में स्थित सनी एन्क्लेव में शोरूम के पास फेंक दिया था और भाग गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement