झुंझुनू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के दौरान मौसम के अचानक बदल जाने के कारण कुछ समय के लिए बाधा उत्पन्न हुई।
प्रधानमंत्री आज जब जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे उसी बीच मौसम ने अचानक करवट ली और हल्की धूलभरी आंधी चलने लगी। मोदी ने लोगों से टेंट के खंभे को ताकत से पकड़ने को कहा, जिससे टेंट उखड़ ना जाए।
धूलभरी आंधी के कारण एक टेंट उखड़ गया और जनसभा स्थल पर लगी एक टीवी की स्क्रीन नीचे गिर गई। हालांकि घटना से किसी को चोट नहीं पहुंची।
राष्ट्रीय पोषण मिशन और बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के विस्तार के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झुंझुंनू आए थे।