Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की ग्रामीणों की पिटाई, 25 घायल, आठ की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि पुलिस दल के साथ एक एंबुलेंस रविवार सुबह गांव पहुंची और घायल हुए 25 लोगों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: July 19, 2020 18:25 IST
Naxalites beat up villagers in Dantewada, 25 injured, eight in critical condition । दंतेवाड़ा में नक- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की ग्रामीणों की पिटाई, 25 घायल, आठ की हालत गंभीर

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में अपने क्षेत्र में विकास की मांग कर रहे ग्रामीणों की नक्सलियों ने कथित तौर पर पिटाई की जिसमें कम से कम 25 ग्रामीण घायल हो गए। इनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना कातेकल्याण थाने के अंतर्गत पारचेली गांव में शुक्रवार रात हुई है।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल पर रवाना किया गया। पल्लव ने बताया कि उन्होंने और जिलाधिकारी ने हाल ही में क्षेत्र का दौरा किया था और उस दौरान पारचेली के कुछ लोगों ने गांव में सड़कों का निर्माण कराने, आंगनवाड़ी खोलने तथा अन्य विकास कार्य कराने की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने ग्रामीणों को उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था। पल्लव ने बताया कि नक्सलियों को जब इस बात की जानकारी मिली कि ग्रामीणों ने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए प्रशासन से मदद मांगी है तो 10-15 सशस्त्र नक्सलियों ने शुक्रवार रात को पारचेली गांव में बैठक बुलाई और महिलाओं तथा बच्चों सहित ग्रामीणों की लाठियों से पिटाई की।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल के साथ एक एंबुलेंस रविवार सुबह गांव पहुंची और घायल हुए 25 लोगों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अधिकारी ने बताया कि 17 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

भिषेक पल्लव ने कहा, ‘‘क्षेत्र में ग्रामीणों की सामूहिक रूप से पिटाई की घटनाएं प्राय: होती रहती हैं और कुछ नक्सलियों को गिरफ्तार किए जाने तथा कुछ के आत्मसमर्पण कर देने के कारण हताशा में नक्सली ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।’’ मामला दर्ज कर नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement