Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल: उद्घाटन से पहले ही ढह गया नवनिर्मित शवदाह गृह

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रविवार को उद्घाटन से पहले ही एक नवनिर्मित शवदाह गृह ढह गया। संकरेल इलाके में स्थित शवदाह गृह 13 लाख रुपये की लागत से बना था, जिसमें आधुनिक सुविधाएं दी गई थीं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 21, 2020 7:49 IST
पश्चिम बंगाल: उद्घाटन...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE पश्चिम बंगाल: उद्घाटन से पहले ही ढह गया नवनिर्मित शवदाह गृह

हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रविवार को उद्घाटन से पहले ही एक नवनिर्मित शवदाह गृह ढह गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिले के एक अधिकारी ने कहा कि संकरेल इलाके में स्थित शवदाह गृह 13 लाख रुपये की लागत से बना था, जिसमें आधुनिक सुविधाएं दी गई थीं।

उन्होंने कहा कि एक पिलर अचानक ढह गया और पूरा ढांचा हुगली नदी में जा गिरा। अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, भाजपा के स्थानीय नेता ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निर्माण में घटिया दर्जे की निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है।

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया है। जिलाधिकारी मुक्ता आचार्य ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement