Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ पीओके में भारी विरोध, 9 साल से बंद राजनीतिक कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पाकिस्तान की ज्यादतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 09, 2020 10:15 IST
POK- India TV Hindi
Image Source : ANI POK

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पाकिस्तान की ज्यादतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। पीओके में स्थित गिलगित-बाल्टिस्तान में गुरुवार को एक बार फिर से जोरदार प्रदर्शन हुआ। ये लोग पिछले 9 साल से जेल में बंद राजनीतिक कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग कर रहे थे। इसको लेकर गिलगित-बाल्टिस्तान के हुंजा में कल एक विरोध रैली निकाली गई। यहां हजारों की तादाद में स्‍थानीय लोगों ने वर्ष 2011 से जेल में बंद राजनीतिक कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की। 

बता दें कि इन राजनीतिक कार्यकर्ताओं को दंगे करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में अरेस्‍ट किया गया था। अवामी वर्कर्स पार्टी के नेता बाबा जान समेत कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं को एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने कई आजीवन कारावास की सजा दी है। इन लोगों को पुलिस की गोलीबारी में एक व्‍यक्ति और उसके बच्‍चे की मौत के बाद प्रदर्शन करने के आरोप में अरेस्‍ट किया गया था। प्रदर्शनकारी सरकार से पुलिस गोलीबारी के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे।

दरअसल, हुंजा नदी में बाढ़ आ जाने की वजह से स्‍थानीय लोगों को काफी नुकसान हुआ था और वे मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने गोली चला दी और एक व्‍यक्ति तथा उसके बच्‍चे की मौत हो गई। ये दोनों लोग गोजल घाटी के रहने वाले थे। इस हत्‍याकांड के बाद इलाके में जोरदार प्रदर्शन भड़क उठे थे। प्रदर्शनों को रोकने के लिए पुलिस ने बाबा जान और इलाके के कई अन्‍य लोगों को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement