Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. RAJAT SHARMA BLOG: चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी से क्यों अलग की अपनी राह

RAJAT SHARMA BLOG: चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी से क्यों अलग की अपनी राह

गुरुवार को नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और इसके तुरंत बाद केंद्र सरकार में टीडीपी कोटे के दोनों मंत्री पीएम आवास पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंप दिया।

Written by: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Updated : March 09, 2018 18:58 IST
Rajat Sharma Blog- India TV Hindi
Rajat Sharma Blog

बुधवार रात तेलुगु देशम  पार्टी के सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने यह ऐलान किया कि केंद्र में उनके दो मंत्री इस्तीफा दे देंगे क्योंकि बीजेपी ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा नहीं देकर उनके साथ धोखा किया है। गुरुवार को नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और इसके तुरंत बाद केंद्र सरकार में टीडीपी कोटे के दोनों मंत्री पीएम आवास पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंप दिया। 

यह राजनीतिक तूफान लंबे समय से चल रहा था। विशेष दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी के सांसद संसद भवन के अंदर पिछले चार दिन से अपना विरोध जता रहे थे। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को यह साफ किया कि कानून में किसी राज्य को विशेष दर्जा देने का कोई प्रावधान नहीं है। केवल उत्तर-पूर्वी राज्यों और तीन पहाड़ी राज्यों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए केंद्र सरकार 90 फीसदी शेयर उपलब्ध कराती है। जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार विशेष उद्देश्य साधन के तहत आंध्र प्रदेश को विशेष सहायता देने के लिए तैयार है लेकिन टैक्स में हिस्सेदारी नहीं बढ़ाई जा सकती है।

इस पूरे घटनाक्रम में दो बातें समझने वाली हैं। पहली, आंध्र प्रदेश में बीजेपी धीरे-धीरे अपना विस्तार कर रही है लेकिन वह अकेले दम पर चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं। 2014 में बीजेपी ने चंद्रबाबू नायडू के साथ चुनावी तालमेल किया लेकिन अब वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी एक बड़ी राजनीतिक ताकत के तौर पर उभर रहे हैं। बीजेपी के नेताओं ने रेड्डी की पार्टी साथ आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए बातचीत शुरू कर दी है। 

दूसरी बात, अगर टीडीपी के साथ गठबंधन से बीजेपी खुद बाहर निकलती तो इससे उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ता और पार्टी की ज्यादा किरकिरी होती। आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग एक भावनात्मक मुद्दा है और चंद्रबाबू नायडू इसे एक बड़े मुद्दे के तौर पर पेश कर रहे हैं। अब जबकि केंद्र ने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया है, नायडू ने आखिरी विकल्प के तौर पर बीजेपी से रास्ता अलग करने का फैसला किया। (रजत शर्मा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement