Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

पद्म पुरस्कारों का ऐलान, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज समेत 7 को पद्मविभूषण, 16 पद्मभूषण, 118 पद्मश्री

सरकार ने पद्म पुरस्कारों 2020 की घोषणा कर दी है। विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 25, 2020 22:33 IST
Sushma Swaraj, Arun Jaitley, Padma award, Padma Vibhushan- India TV Hindi
Sushma Swaraj, Arun Jaitley awarded Padma Vibhushan posthumously

नई दिल्ली: सरकार ने पद्म पुरस्कारों 2020 की घोषणा कर दी है। विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस सूची में जिन लोगों के नाम है उनमें  पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और अरुण जेटली को सार्वजनिक जीवन में अहम योगदान के लिए  पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा। 

देश की सात जानी-मानी हस्तियों को पद्मविभूषण जबकि 16 लोगों को पद्मभूषण और 118 लोगों को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा। पद्मभूषण सम्मान के लिए सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और जॉर्ज फर्नांडिस को मरणोपरांत, अनिरुद्ध जगन्नाथ, मैरी कॉम, छन्नूलाल मिश्रा को सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा खेल के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए एमसी मैरीकाम को पद्म विभूषण, पी वी सिंधु को पद्म भूषण, क्रिकेटर जहीर खान, हाकी खिलाड़ी रानी रामपाल, निशानेबाज जीतू राय को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा। नौकरी डॉट कॉम के संस्थापक संजीव बिखचंदानी, उद्योगपति भरत गोयनका, टेक्नोक्रैट नेमनाथ जैन को पद्म श्री के लिए चुना गया है। लखनऊ के इतिहासकार और पत्रकार योगेश प्रवीण, असम के इतिहासकार जोगेंद्र नाथ फूकन को पद्म श्री दिया जाएगा।

पद्मभूषण- मुमताज अली, सैय्यद मुअज्जम अली, मुज्जफर हुसैन बेग, अजय चक्रवर्ती, मनोज दास, बालकृष्ण दोषी, के जगन्नाथन, एससी जमीर, अनिल प्रकाश जोशी, डॉ. टी लैंडोल, आनंद महिंद्रा, एनआर माधवमेनन (मरणोपरांत), मनोहर पर्रिकर (मरणोपरांत), जगदीश सेठ, पीवी संधू, वी श्रीनिवासन। 

पद्म श्री- सत्यनारायण मुंदेयूर, अब्दुल जब्बार, ऊषा चाउमर, पोपटराव पवार, हारेकाला हाजाब्बा, अरुणोदय मंडल, राधा मोहन और साबरमती, कौशल कोनवार सारमा, त्रिनिती सैऊ, रावी काननए रामकृष्णन, सुंदरम वर्मा, मुन्ना मास्टर, योगी एरोन, राहीबाई सोमा पोपेरे, हिम्माता राम भांभू, मूछीक्कल पनकाझाक्शी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement