Friday, April 19, 2024
Advertisement

निपाह वायरस के चलते केरल के यात्रियों की कड़ी निगरानी कर रहा है तमिलनाडु

तमिलनाडु जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि केरल की सीमा से लगे सभी सड़कों पर स्क्रीनिंग टीमों को तैनात किया जाए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 07, 2021 17:59 IST
Nipah Virus, Nipah Virus Kerala, Nipah Virus Tamil Nadu, Nipah Virus Monitoring Kerala Tamil Nadu- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने केरल से राज्य पहुंचने वाले लोगों की कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।

चेन्नई: तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने निपाह वायरस के हमले से कोझिकोड के एक 12 वर्षीय लड़के की मौत के बाद केरल से राज्य पहुंचने वाले लोगों की कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए केरल की सीमा से लगे जिलों के जिला कलेक्टरों और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है। इसके अलावा राज्य ने सीमाओं पर पूर्ण चिकित्सा टीमों का भी गठन किया है।

तमिलनाडु के कन्याकुमारी, थेनी, तेनकासी, नीलगिरी, कोयंबटूर और तिरुपुर के जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि केरल की सीमा से लगे सभी सड़कों पर स्क्रीनिंग टीमों को तैनात किया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों में बुकार के लक्षण नजर आ रहे हों उनके रक्त के नमूने, गले की सूजन, मूत्र और मस्तिष्कमेरु द्रव (CSF) के नमूने एकत्र करें। केरल से राज्य में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों के तापमान की जांच की जाए और सीमाओं पर चिकित्सा सुविधाओं में बुखार निगरानी क्लीनिक स्थापित किए जाएं।

कोयंबटूर में एक निजी कंपनी के कर्मचारी राजन वारियर ने बताया कि वालयार सीमा पर उनका बुखार टेस्ट किया गया। उन्होंने कहा कि वालयार सीमा पर पूरी तरह सुविधाओं से लैस एक टीम मौजूद है और वहीं मेरी बुखार की जांच की गई। जिन लोगों में निपाह या ऐसे ही कुछ लक्षण दिखाते हैं, उनके गले की जांच, मूत्र जांच, रक्त नमूना और सीएसएफ जांच की जाती है।

राजन वारियर ने कहा, ‘मैं एक निजी कंपनी का कर्मचारी हूं और सप्ताह में एक बार, मैं अपने दोपहिया वाहन से पलक्कड़ जाता हूं और शनिवार और रविवार की 2 दिन की छुट्टियों के बाद लौटता हूं।’ बता दें कि कोयंबटूर के जिला कलेक्टर जी.एस.समीरन वालयार चेक पोस्ट पर खुद इस जांच व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। (IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement