Friday, April 19, 2024
Advertisement

Coronavirus की वजह से उज्जैन में भगवान महाकाल मंदिर 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद

मध्य प्रदेश में हालांकि कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन उज्जैन स्थित मंदिर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर भस्म आरती के दौरान मंदिर को बंद रखने का फैसला किया है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 16, 2020 18:10 IST
Ujjain Mahakal Mandir to remain closed for visitors till March 31st because of Coronavirus fear- India TV Hindi
Image Source : TEMPLE WEBSITE Ujjain Mahakal Mandir to remain closed for visitors till March 31st because of Coronavirus fear

उज्जैन। कोरोना वायरस को देखते हुए उज्जैन में स्थित भगवान महाकाल के मंदिर को 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है। 31 मार्च तक मंदिर में होने वाली भस्म आरती के दौरान श्रद्धालुओं की एंट्री नहीं होगी, मंदिर प्रशासन ने यह फैसला लिया है। मध्य प्रदेश में हालांकि कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन उज्जैन स्थित मंदिर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर भस्म आरती के दौरान मंदिर को बंद रखने का फैसला किया है। 

भगवान महाकाल मंदिर के अलावा मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्ट ने अगली सूचना जारी करने तक मंदिर में दर्शन पर रोक लगा दी है। यह रोक ऐसे वक्त में लगाई गई है जब महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

बता दें कि मुम्बई और नवी मुम्बई से कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 37 हो गई है। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इन नए चार मामलों में से तीन मुम्बई में और एक मामला नवी मुम्बई में सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 37 हो गई है। ’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement