नई दिल्ली: जयपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में टॉर्चर का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कॉलेज के कुछ छात्र चोरी के एक आरोपी को खंभे से बांध कर पिटाई कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो उन्हें ही ऐसा करना पड़ा लेकिन सवाल ये है कि इस तरह कानून हाथ में लेने का अधिकार छात्रों को किसने दिया। पुलिस अब इन आरोपी छात्रों पर कब कार्रवाई करेगी।
कानून ने अपना काम नहीं किया तो इंजीनियरिंग के छात्रों ने खुद को कानून का पहरेदार घोषित कर दिया। चोरी के आरोपी को पकड़ा उसकी पिटाई की और पूरी दबंगई के साथ इस बात का ऐलान किया गया कि अगर पुलिस ने अपना काम नहीं किया तो आगे भी ऐसा ही होगा।
कानून को हाथ में लेकर वीडियो वायरल बनाने की ये तस्वीरें राजस्थान के जयपुर की है। NIIMS इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट ने इस बेहूदा काम को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक पिट रहा लड़का होस्टल से सामान चुराने का आरोपी है। पुलिस तक कंप्लेन पहुंची लेकिन पुलिस से पहले ये आरोपी होस्टल के छात्रों के हत्थे चढ़ गया उसके बाद जो हुआ वो आपके सामने है।
इतना ही नहीं चोर को पीटने वाले सुधाकर कुमार नाम के छात्र ने ना सिर्फ पिटाई का वीडियो बनाया बल्कि अपने इस घिनौनी करतूत पर शेखी बघारते हुए आगे भी इसी तरह खुद ही कानून को हाथ में लेने का ऐलान भी कर दिया।
वीडियो बनाकर कानून को चैलेंज देने वाले छात्र का कहना है कि पुलिस ने अपना काम ठीक से नहीं किया लेकिन आरोपी को पकड़ने के बाद उसकी पिटाई का ये वीडियो बता रहा है कि छात्र आरोपी से बड़ा गुनहगार है और पुलिस भी वीडियो सामने आने के बाद मामले में सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।