Thursday, April 25, 2024
Advertisement

VIDEO: गाड़ी से नेमप्लेट हटावा रहे DTO को BJP नेता ने जड़ा थप्पड़

वीडियो में साफ दिख रहा है कि राजधनी यादव वहां दौड़ते हुए आते हैं और डीटीओ के चेहरे पर मुक्का मार दिया। उसके बाद उसे गालियां देते हुए मारने लगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 17, 2018 14:04 IST
Jharkhand-BJP-leader-beats-up-DTO-video-viral- India TV Hindi
गाड़ी से नेमप्लेट हटावा रहे DTO को BJP नेता ने जड़ा थप्पड़

नई दिल्ली: भाजपा के एक नेता द्वारा झारखंड में जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी (DTO) को थप्पड़ मारने व गाली-गलौज करने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उक्त भाजपा नेता का नाम राजधनी यादव बताया गया है जो लातेहार जिले से आते हैं। दरअसल मामला यह है कि मंगलवार को सरकारी आदेश के तहत जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) एफ. बारला लातेहार के एसपी ऑफिस के पास खड़ी भाजपा नेता राजधनी यादव के निजी वाहन से नेमप्लेट हटाने पहुंचे थे। उनके साथ डीटीओ के अन्य कर्मचारी भी थे जो भाजपा नेता राजधनी यादव की गाड़ी से नेमप्लेट हटा रहे थे।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि राजधनी यादव वहां दौड़ते हुए आते हैं और डीटीओ के चेहरे पर मुक्का मार दिया। उसके बाद उसे गालियां देते हुए मारने लगे। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि राजधनी यादव डीटीओ से कह रहे हैं कि किसके आदेश से नेमप्लेट हवा रहे हो। इतना ही नहीं, वे उससे पूछते हैं कि तुमने नोटिस दिया था क्या?

इस पर डीटीओ कहते हैं कि अखबार में निकलवाया था। इस पर भाजपा नेता उन्हें गालियां देने लगते हैं। इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने डीटीओ को सड़क पर धक्का दे दिया। इस हाथापाई में डीटीओ बारला चोटिल हो गए।

घटना के बाद अधिकारियों ने भाजपा नेता राजधनी यादव के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों ने धमकी दी थी कि यदि राजधनी यादव की गिरफ्तारी नहीं होती तो वे कलमबंद हड़ताल पर चले जाएंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement