Saturday, April 20, 2024
Advertisement

क्या है CrPC का सेक्शन 174, जिसके तहत मुंबई पुलिस कर रही थी सुशांत के मामले की जांच

What is CrPC section 174, under which Mumbai Police was investigating Sushant case | क्या है CrPC का सेक्शन 174, जिसके तहत मुंबई पुलिस कर रही थी सुशांत के मामले की जांच

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 19, 2020 12:25 IST
क्या है CrPC का सेक्शन 174- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:  CrPC के सेक्शन 174 के तहत पुलिस आत्महत्या के मामलों की जांच करती है। जब अधिकृत पुलिस अधिकारी को जानकारी मिलती है कि किसी व्यक्ति ने आत्महत्या की है, या किसी ने उसकी हत्या की है, या किसी जानवर तथा मशीन की वजह से मृत्यु हुई है या फिर ऐसी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है जिसमें किसी अन्य व्यक्ति पर हत्या का शक पैदा होता है तो जांच अधिकारी नजदीकी मेजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी देता है और उस घटनास्थल पर पहुंचता है जहां व्यक्ति की मृत्यु हुई है। इसी सेक्शन के तहत मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच कर रही है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस सेक्शन के तहत जांच का दायरा सीमित है।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की इजाजत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला रिया चक्रवर्ती की उस याचिका पर सुनवाई के बाद दी जिसमें उसने सुशांत की मौत की जांच बिहार पुलिस को न सौंपकर मुंबई पुलिस से ही कराने की मांग  की थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement