Friday, March 29, 2024
Advertisement

दिल्ली में मंगलवार देर रात सुप्रीम कोर्ट के सामने जुटी महिलाएं, पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा

मंगलवार रात तकरीबन साढ़े 10 बजे के आसपास कुछ महिलाये सुप्रीम कोर्ट के बाहर इकट्ठे होना शुरू हुई।

Jatin Sharma Edited by: Jatin Sharma @jatin89_sharma
Published on: January 22, 2020 7:18 IST
Supreme Court- India TV Hindi
Supreme Court

दिल्ली में कल देर रात सुप्रीम कोर्ट के गेट पर अचानक हंगामा हो गया। मंगलवार रात तकरीबन साढ़े 10 बजे के आसपास कुछ महिलाये सुप्रीम कोर्ट के बाहर इकट्ठे होना शुरू हुई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया। फिर भी महिलाएं नहीं हटीं, इसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर तिलक नगर थाने ले गई, फिर उन्हें छोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को रात साढ़े 10 बजे अचानक 10 से 15 महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट के गेट पर जुटना शुरू कर दिया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कन्ट्रोल रूम में महिलाओं के सुप्रीम कोर्ट के गेट पर इकट्ठे होने की जानकारी दी। दिल्ली पुलिस को जानकारी दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने महिलाओं को सुप्रीम कोर्ट के गेट पर बैठने से मना किया। 

दिल्ली पुलिस महिलाओं को समझाती नजर आई। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने महिलाओं के साथ आये 1 युवक को हिरासत में लिया जिसे बाद में तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन लेकर छोड़ दिया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 10 से 15 महिलाये थी जो कुछ ही देरी में अपने आप सुप्रीम कोर्ट के गेट से हट गयी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement