Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिनिधिमंडल का क्या है उद्देश्य? जिसमें शशि थरूर भी हैं शामिल, बीजेपी नेता ने बताया

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिनिधिमंडल का क्या है उद्देश्य? जिसमें शशि थरूर भी हैं शामिल, बीजेपी नेता ने बताया

'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। पाकिस्तान में कई आतंकी मारे गए हैं। केंद्र सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की टीम बनाई है। इस टीम में अलग-अलग पार्टी से लोग जुड़े हुए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : May 17, 2025 23:12 IST, Updated : May 17, 2025 23:19 IST
कांग्रेस सांसद शशि थरूर और बीजेपी सांसद बैजयंत पांड
Image Source : FILE PHOTO कांग्रेस सांसद शशि थरूर और बीजेपी सांसद बैजयंत पांड

भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) का संदेश देने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की टीम बनाई गई है। इस टीम में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बैजयंत पांडा ने कहा कि देश ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। 

शशि थरूर और सुप्रिया सुले समेत ये नेता हैं शामिल

पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कुछ दिन बाद केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि वह आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ के भारत के संदेश को पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों समेत प्रमुख साझेदार देशों में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जद (यू) सांसद संजय झा, द्रमुक की कनिमोई, राकांपा (SP) सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीकांत शिंदे एक-एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। 

भारत के खिलाफ पाकिस्तानी दुष्प्रचार का मुकाबला है उद्धेश्य

बीजेपी सांसद पांडा ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत के मुंहतोड़ जवाब के बाद, इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के खिलाफ पाकिस्तानी दुष्प्रचार का मुकाबला करना है। पांडा ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने पाकिस्तान को बहुत बड़ा सबक सिखाया। जिस तरह से वे आतंकवाद को समर्थन देते रहे हैं और उनका प्रशिक्षण वहीं होता है।’ 

आजादी के बाद से पाकिस्तान कर रहा दुष्प्रचार

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमले किए और भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पांडा ने कहा, ‘लेकिन आजादी के बाद से वे (पाकिस्तान) जो दुष्प्रचार कर रहे हैं, उसका भी जवाब दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘भारत में एकता है, चाहे वह सत्ताधारी दल हों या विपक्षी दल। हम राष्ट्रीय हित के लिए एकजुट हैं और एक स्वर में बोले हैं। हम उन देशों में मीडिया और बुद्धिजीवियों के साथ भी चर्चा करेंगे।’ पांडा ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देने में इसलिए सक्षम है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

भारत की सामूहिक सोच को दुनिया तक पहुंचाएगा प्रतिनिधिमंडल

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल भारत की सामूहिक सोच को दुनिया तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे जानकारी मिली है कि मुझे एक प्रतिनिधिमंडल का नेता नियुक्त किया गया है। यह हमारे प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच है। भारत की सामूहिक सोच दुनिया को दिखाएगी कि हमें आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा।’

सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जाएंगे रविशंकर प्रसाद

उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद का खात्मा दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। मुझे सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जाना है। आप देखेंगे कि विपक्षी नेता भी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि भारत की सामूहिक सोच दुनिया को बताई जाएगी कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।’ (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement