Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए मायावती ने उठाई आवाज, मोदी सरकार से कर दी ये मांग

बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए मायावती ने उठाई आवाज, मोदी सरकार से कर दी ये मांग

बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही इस हिंसा को लेकर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बयान दिया है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Aug 12, 2024 18:42 IST, Updated : Aug 12, 2024 19:52 IST
बांग्लादेश को लेकर बोलीं मायावती। - India TV Hindi
Image Source : PTI बांग्लादेश को लेकर बोलीं मायावती।

बांग्लादेश में बीते दिनों शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट हो गया था। इसके बाद शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भारत आ गईं। हालांकि, उनके सत्ता से हटते ही बांग्लादेश में हिंसा का भयानक दौर शुरू हो गया। देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर जुल्म होने लगे। अब अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही इस हिंसा को लेकर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कड़ा बयान जारी किया है। आइए जानते हैं कि मायावती ने बांग्लादेश के मुद्दे पर क्या कुछ कहा है। 

क्या बोलीं मायावती?

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू समाज व अन्य अल्पसंख्यक चाहे वो किसी भी जाति व वर्ग के हों, उन पर पिछले कुछ दिनों से हो रही हिंसा अति-दुःखद एवं चिन्तनीय है। मायावती ने मोदी सरकार से अपील की है कि इस मामले को केन्द्र सरकार गम्भीरता से ले व उचित कदम उठाये, वरना इनका ज्यादा नुकसान ना हो जाये।

हिंदू समुदाय कर रहा प्रदर्शन

बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर हिंदू समुदाय भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर रहा है। ढाका के साथ-साथ मैमन सिंह, मदारीपुर, फरीदपुर, मौलवीबाजार, बोगुरा, सुनामगंज में जोरदार प्रदर्शन हुआ है। दू समुदाय के लोग अपने पूरे परिवार के साथ सड़कों पर उतरे हैं। हाथों तख्ती और पोस्टर-बैनर लेकर अंतरिम सरकार से अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा रोकने की मांग कर रहे हैं।

अवैध और अनधिकृत हथियार जमा करने का आदेश

दूसरी ओर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गृह मामलों के सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन ने सोमवार को प्रदर्शनकारियों से 19 अगस्त तक सभी अवैध और अनधिकृत हथियार जमा करने को कहा, जिनमें हालिया हिंसा के दौरान एजेंसियों से लूटी गई राइफल भी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का फरमान, '19 अगस्त तक जमा करें अवैध हथियार'

बांग्लादेशियों ने भुला दी आजादी! पाकिस्तान के लिए उमड़ा प्रेम, 1971 में पाक सेना के सरेंडर वाले स्मारक को किया ध्वस्त

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement