Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बचपन की दोस्त से की थी शादी, शक होने पर उसका ही गला रेता, बगल में सोई सहेली को पता भी नहीं चला

बचपन की दोस्त से की थी शादी, शक होने पर उसका ही गला रेता, बगल में सोई सहेली को पता भी नहीं चला

कर्नाटक की राजधानी में एक कैब ड्राइवर ने अपनी पत्नी की उसके ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह है कि मृतका के बगल में सोई उसकी दोस्त को इस बारे में कुछ पता ही नहीं चला।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Aug 30, 2024 16:27 IST, Updated : Aug 30, 2024 16:27 IST
Kengeri Satellite Town, Bengaluru murder, Shivamogga district murder- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL आरोपी की पत्नी चाकू को अपनी सुरक्षा के लिए रखती थी।

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केंगेरी में एक ‘कैब’ ड्राइवर ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कैब ड्राइवर की पत्नी आत्मरक्षा के लिए अपने पास एक चाकू रखती थी और आरोपी ने उसी का इस्तेमाल करते हुए इस अपराध को अंजाम दिया। खास बात यह है कि शिवमोगा जिले के भद्रावती के किरण और 28 साल की ‘कोरियोग्राफर’ नव्याश्री बचपन के दोस्त थे और बड़े होने पर उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया।

दोस्त के साथ फोन पर बात करना पड़ा भारी

पुलिस ने बताया कि हाल ही में किरण को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा था। पुलिस के मुताबिक, किरण अपनी पत्नी नव्याश्री के एक पुरुष मित्र के साथ फोन पर बात करने के कारण उससे अक्सर झगड़ा करता था। नव्याश्री ने अपने पुरुष मित्र से कहा था कि उसका पति कुछ करने की प्लानिंग कर रहा है और उसकी जान को खतरा है। पुलिस के मुताबिक, नव्याश्री के मित्र ने उसे मामले की सूचना पुलिस को देने और सतर्क रहने की सलाह भी दी थी। नव्याश्री ने 28 अगस्त को कार में जाते समय अपनी मित्र ऐश्वर्या और सुनील को अपनी आपबीती सुनाई, बाद में ऐश्वर्या के साथ नव्याश्री घर लौट आईं।

डुप्लीकेट चाभी का हुआ था इस्तेमाल

पुलिस ने बताया कि अगली सुबह ऐश्वर्या ने पाया कि नव्याश्री खून से लथपथ पड़ी है और उसका गला कटा हुआ है। ऐश्वर्या यह सब देखकर डर गई और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। ऐश्वर्या के मुताबिक, वह नव्याश्री की बगल में गहरी नींद में सोई थीं और उन्हें नहीं पता कि रात में उसकी दोस्त के साथ क्या हुआ था। पुलिस ने बताया कि किरण ने ‘डुप्लीकेट’ चाभी का इस्तेमाल करके घर में प्रवेश किया था और नव्याश्री की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि किरण ने अपना गुनाह स्वीकार लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement