Monday, December 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. चाकू से गोदकर शख्स ने की बड़े भाई की हत्या, थाने पहुंचकर कबूला जुर्म, बताई ये वजह

चाकू से गोदकर शख्स ने की बड़े भाई की हत्या, थाने पहुंचकर कबूला जुर्म, बताई ये वजह

बिहार में एक शख्स ने चाकू से गोदकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी और थाने पहुंचकर अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। मृतक के परिजन उसकी नशे की आदत से परेशान थे और इसे लेकर आए दिन विवाद होता रहता था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Aug 29, 2024 15:46 IST, Updated : Aug 29, 2024 15:46 IST
Bihar News, Bihar Murder News, Brother Kills Brother- India TV Hindi
Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL बिहार में एक शख्स ने चाकू से गोदकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी।

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने अपने ही बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। भाई की जान लेने के बाद शख्स ने खुद ही थाने जाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी और अपना जुर्म कबूल किया। बताया जा रहा है कि बड़े भाई को नशे की आदत थी और ऐसी हालत में वह जमकर उत्पात मचाता था जिससे परिवार के लोग परेशान थे। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी मोहम्मद अबू नसर के रूप में हुई है।

‘पिता और मां के साथ मारपीट करता था’

बताया जाता है कि अबू नसर को नशे की लत लग गई थी, जिससे पूरा परिवार परेशान रहता था। नशे में वह अपने पिता और मां के साथ मारपीट भी करता था जो छोटे भाई अबू सईद को पसंद नहीं आता था। इसी को लेकर गुरुवार की सुबह दोनों भाइयों में विवाद हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाद इतना बढ़ा कि नसर ने अपने छोटे भाई पर हमला कर दिया। आरोप है कि छोटे भाई ने इसी बीच चाकू उठाया और उसके गले तथा सीने पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। भाई की हत्या करने के बाद वह स्वयं थाना पहुंचा और सरेंडर कर दिया।

सभी कोणों से छानबीन कर रही है पुलिस

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की सभी कोणों से छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर FSL की टीम को भी बुलाया गया है। आरोपी का कहना है कि बड़ा भाई नशे की लत में आकर परिवार और मोहल्ले को परेशान करता रहता था, इस कारण उसने उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद मुहल्ले के लोग भी हैरान हैं और तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। (IANS)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement