Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड में भारी बारिश, केदारनाथ के पैदल मार्ग पर फटा बादल, भीम बली में करीब 200 तीर्थयात्री फंसे

उत्तराखंड में भारी बारिश, केदारनाथ के पैदल मार्ग पर फटा बादल, भीम बली में करीब 200 तीर्थयात्री फंसे

केदारनाथ के पैदल मार्ग भीम बली के गदेरे में बादल फटने की खबर है। भीमबली में एमआरपी के पास 20 से 25 मीटर का पैदल रास्ता वॉशआउट हो गया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Aug 01, 2024 0:00 IST, Updated : Aug 01, 2024 6:19 IST
Kedarnath- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भीम बली के गदेरे में बादल फटने की खबर

देहरादून: केदारनाथ के पैदल मार्ग भीम बली के गदेरे में बादल फट गया है। भारी बोल्डर मलबा आने से पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद है और भीम बली में करीब 150 से 200 तीर्थयात्री फंस गए हैं। भारी बारिश के बाद बादल फटने से नुकसान हुआ है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

केदारनाथ में भारी बारिश के कारण भीमबली में एमआरपी के पास 20 से 25 मीटर का पैदल रास्ता वॉशआउट हो गया है। मौके पर रेस्क्यू टीमें तैनात हैं। लगभग 200 यात्रियों को भीमबली GMVN में सुरक्षित रोका गया है। 

गौरीकुंड द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि नदी का जल स्तर बढ़ने के करण मंदिर खाली करवा दिया गया है। सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। कोई जनहानि की सूचना नहीं है। सोनप्रयाग द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पार्किंग खाली करा दी गई है लेकिन कोई जनहानि की सूचना नहीं है। अग्रिम पड़ाव लिनचोली की सूचना जुटाई जा रही है।

रुड़की में मकान गिरने से 2 की मौत

उत्तराखंड के रुड़की में मकान गिर गया है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। (इनपुट: अनामिका गौर, सुरेंद्र रावत और जितेंद्र) 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement