Thursday, April 18, 2024
Advertisement

Covid Cases: लगातार दूसरे दिन आए 20 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले, आज से 18 से 59 वर्ष के लोग फ्री में लगवा सकेंगे बूस्टर डोज

Covid Cases: यह लगातार दूसरा दिन है, जब देश में 20 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले 14 जुलाई को 20,139 नए केस मिले थे, जबकि 38 लोगों की मौत हुई थी।

Reported By : PTI Edited By : Sudhanshu Gaur Published on: July 15, 2022 10:55 IST
Covid Cases- India TV Hindi
Image Source : PTI Covid Cases

Highlights

  • आज से सरकारी अस्पतालों में लगाई जाएंगी फ्री बूस्टर डोज
  • बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 18,92,969 डोज लगाई गई हैं
  • अब तक कोविड वैक्सीन की कुल 1,99,47,34,994 खुराक लगाई जा चुकी हैं

Covid Cases: कोरोना मामलों ने रफ़्तार पकड़ ली है। पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले 20 हजार के पार जा रहे हैं। सरकार के वैक्सीन प्रोग्राम के बाद भी केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,038 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 16,994 मरीज ठीक हुए और 47 लोगों की मौत हुई। देश में एक्टिव केस की संख्या 1,39,073 पहुंच गई है।

कल आए केसों के मुकाबले आज सक्रिय मामलों की संख्या में 2997 मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब देश में 20 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले 14 जुलाई को 20,139 नए केस मिले थे, जबकि 38 लोगों की मौत हुई थी।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 2,979 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 27,496 पर पहुंच गई है। वहीं तमिलनाडु में 2,269 नए मामले मिले हैं। अब तक देश में 86.8 करोड़ सैम्पल्स की कोविड जांच हो चुकी है, बीते 24 घंटे में 3,94,774 सैम्पल्स की जांच हुई। इस समय पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 27,496 सक्रिय मामले हैं, केरल में 26,451, तमिलनाडु में 18,282, महाराष्ट्र में 16,922, कर्नाटक में 6,603 और तेलंगाना में 5,082 सक्रिय मामले हैं।

आज से 18 से 59 वर्ष के लोग मुफ्त में लगवा सकेंगे बूस्टर डोज

कोरोना के लगातर बढ़ते मामलों के बाद सरकार ने 15 जुलाई शुक्रवार से बूस्टर डोज का विशेष अभियान शुरू किया है।
यह 18 से 59 साल के लोगों को मुफ्त लगाई जाएगी। सरकार ने हाल ही में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की सिफारिश पर 2 टीकों के बाद बूस्टर डोज का अंतराल 9 माह से घटाकर 6 माह कर दिया था। यानी 18 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के जिन लोगों को दूसरा टीका लगवाए 6 माह बीत चुका है, वे अब मुफ्त में बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर यह खुराक मुफ्त दी जा रही है। इसके पहले भी सरकार ने कोरोना टीके 2 खुराक मुफ्त में लगाई थी। देश में अब तक कोविड वैक्सीन की कुल 1,99,47,34,994 खुराक लगाई जा चुकी है। बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 18,92,969 डोज लगाई गई हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement