Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली-NCR में तेज हवा और झमाझम बारिश, जलभराव की वजह से तालाब बनीं सड़कें, रेड अलर्ट जारी

दिल्ली-NCR में तेज हवा और झमाझम बारिश, जलभराव की वजह से तालाब बनीं सड़कें, रेड अलर्ट जारी

दिल्ली एनसीआर में बीती रात तेज हवा, आंधी और झमाझम बारिश हुई है। इस दौरान सड़कों पर पानी भर गया है और गाड़ियों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 25, 2025 6:56 IST, Updated : May 25, 2025 7:50 IST
imd weather
Image Source : ANI दिल्ली की सड़क पर भरा पानी और डूबे वाहन

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बीती रात झमाझम बारिश हुई है। इस दौरान आंधी और तेज हवाएं भी चली हैं। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिसकी वजह से सड़कें तालाब बनी दिख रही हैं और उन पर वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो रही है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी तेज बारिश हुई है, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। रविवार सुबह भी ठंडा मौसम है और ठंडी हवाओं के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो रही है।

रेड अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज़ आंधी और 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। हरियाणा के झज्जर के कई इलाकों में भी आंधी के साथ भारी बारिश हुई है।

इससे पहले शनिवार को भी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें अगले दो से तीन घंटों में तेज़ आंधी, बारिश और तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी दी गई थी। यह अलर्ट मौजूदा मौसम की स्थिति के आधार पर नाउकास्ट चेतावनी का हिस्सा है। 

मौसम विभाग की अपील- आवश्यक सावधानी बरतें

IMD के अनुसार, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में पश्चिम/उत्तर-पश्चिम से एक आंधी-तूफान आ रहा है। इसके प्रभाव में, अगले 1 से 2 घंटों में तेज आंधी या धूल उड़ाने वाली हवा की गतिविधि के साथ-साथ लगातार बिजली और तेज़ हवाएं (40-60 किमी/घंटा या उससे ज़्यादा की गति) शहर के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकती हैं।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह आवश्यक सावधानी बरतें। आईएमडी ने लोगों को खुली जगहों से बचने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की चेतावनी दी है। उन्होंने नागरिकों से कमजोर दीवारों या अस्थिर संरचनाओं से बचने और जल निकायों से दूर रहने के लिए भी कहा है। 

आंधी के संभावित प्रभावों में पेड़ उखड़ना और शाखाएं टूटना शामिल हैं। केले और पपीते जैसी फसलों को मध्यम नुकसान हो सकता है, और तेज हवाओं के कारण सूखे पेड़ की टहनियां गिर सकती हैं। शहर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement