Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Kolkata Doctor Murder Case: आज होगी नेशनल टास्क फोर्स की पहली बैठक, डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर रखी जाएगी राय

Kolkata Doctor Murder Case: आज होगी नेशनल टास्क फोर्स की पहली बैठक, डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर रखी जाएगी राय

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनाई गई नेशनल टास्क फोर्स की पहली बैठक आज होने वाली है। इस बैठक में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Aug 27, 2024 7:25 IST, Updated : Aug 27, 2024 7:25 IST
आज होगी नेशनल टास्क फोर्स की पहली बैठक- India TV Hindi
Image Source : PTI आज होगी नेशनल टास्क फोर्स की पहली बैठक

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना को भयावह बताते हुए 14 सदस्यीय नेशनल टास्क फोर्स (National Task Force) का गठन किया था। अब इस लेकर एक नया अपडेट आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, देशभर के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर नेशनल टास्क फोर्स की पहली मीटिंग मंगलवार यानी आज होगी। इस बैठक में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की जाएगी।

यहां डॉक्टर दे सकते हैं राय

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया गया था, जिसमें पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी समेत तमाम बड़े डॉक्टर को शामिल किया गया था। इसमें मेडिकल संगठनों के लोगों से भी इस बात की गुजारिश की गई थी कि यह एक ऐसा मंच है, जिसमें आकर वह अपनी राय रख सकते हैं। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि दूसरों को हेल्थ की देखभाल करने वालों के हेल्थ और सिक्योरिटी से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जमीनी बदलाव के लिए देश एक और रेप या मर्डर का इंतजार नहीं किया जा सकता। 

कौन-कौन हैं नेशनल टास्क फोर्स के सदस्य

  • सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन
  • डॉ. एन. नागेश्वर रेड़्डी (एशियन इंस्टीट्यूट आफ गैस्ट्रोएंटेरोलाजी एंड एआइजी अस्पताल हैदराबाद के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर)
  • डॉ. एम. श्रीनिवास (एम्स दिल्ली के डायरेक्टर)
  • डॉ. प्रतिमा मूर्ति (नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ और न्यूरोसाइंस (निमहांस) बेंगलुरु की डायरेक्टर)
  • डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी (एम्स जोधपुर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर)
  • डॉ. सौमित्र रावत (मेंबर बोर्ड आफ मैनेजमेंट सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली)
  • प्रो. अनीता सक्सेना (पंडित बीडी शर्मा मेडिकल यूनीवर्सिटी रोहतक की पूर्व डीन और एम्स दिल्ली में कार्डियोलाजी विभाग के चीफ)
  • डॉ. पल्लवी सापले (ग्रांट मेडिकल कालेज एंड जेजे ग्रुप आफ हास्पिटल मुंबई की डीन)
  • डॉ. पद्मा श्रीवास्तव (दिल्ली एम्स के न्यूरोलाजी विभाग की पूर्व प्रोफेसर। अभी पारस हेल्थ गुरुग्राम में न्यूरोलाजी की चेयरपर्सन)
  • कैबिनेट सचिव
  • केंद्रीय गृह सचिव
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव
  • नेशनल मेडिकल कमीशन के चेयरमैन
  • नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के चेयरमैन

ये भी पढ़ें:

 VIDEO: तो क्या राहुल गांधी जल्द ही शादी करने जा रहे हैं, श्रीनगर में छात्राओं के सवाल पर जानें क्या कहा?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement