
नई दिल्ली: नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के चयन को लेकर पीएम ऑफिस में आज मीटिंग हुई है। पीएम मोदी की अगुवाई वाली 3 सदस्यीय कमेटी ने ये मीटिंग की है और इसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं। कांग्रेस ने सीईसी के चयन पर सरकार को सुझाव दिया है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक बैठक स्थगित की जाए।
बता दें कि पैनल, सर्च कमेटी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों में से एक नाम की सिफारिश करेगा। इसके बाद राष्ट्रपति इस सिफारिश के आधार पर अगले मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करेंगे। बता दें कि 18 फरवरी 2025 को मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार रिटायर हो रहे हैं।
कानून के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति की सिफारिश पर की जाएगी, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।
राजीव कुमार ने वर्ष 2022 में संभाला था पदभार
चीफ इलेक्शन कमिश्नर, राजीव कुमार ने यह पदभार वर्ष 2022 में संभाला था। उनके नेतृत्व में चुनाव आयोग ने 2024 में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ। इसके अलावा कई राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए गए। इनमें, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड और इसी साल हुए दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी शामिल है।