
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6101 को उड़ान भरने से कुछ ही मिनट पहले रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार, विमान के पायलट ने टेक-ऑफ से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को किसी तकनीकी खराबी की जानकारी दी। इसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को रनवे से वापस पार्किंग बे में ले जाया गया। विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया है। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इंडिगो की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल टेक्निकल टीम विमान की जांच कर रही है। वहीं कोलकाता जाने वाले यात्रियों को दूसरे फ्लाइट में शिफ्ट कर दिया गया है और वैकल्पिक विमान को रवाना कर दिया गया है।
विमान में फंसे भूपेश बघेल
बता दें कि बुधवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से भी ऐसा ही चौंका देने वाला मामला सामने आया था। दरअसल दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट का गेट तकनीकी खराबी के चलते लंबे समय के लिए लॉक हो गया। इस कारण छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई अन्य नेता भी विमान के भीतर ही फंस गए। सामने आई जानकारी के मुताबिक, इंडिगो की ये फ्लाइट दिल्ली से रायपुर पहुंची थी। ये फ्लाइट रायपुर में 2.25 बजे लैंड होती है। हालांकि, विमान के लैंड होने के बाद फ्लाइट का दरवाजा ही नहीं खुला। इसके बाद विमान में यात्री करीब 40 मिनट तक फंसे रहे। विमान में सवार यात्रियों के साथ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद और रायपुर महापौर मीनल चौबे भी सवार थे।
क्यों लॉक हुआ विमान का गेट?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर में इंडिगो फ्लाइट का गेट तकनीकी खराबी के कारण लॉक हो गया था। करीब 40 मिनट तक भारी मशक्कत करने के बाद आखिरकार विमान का गेट खुला और इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अब तक भूपेश बघेल की ओर से इस घटना को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। इस दौरान विमान में किसी के घायल होने या मेडिकल इमरजेंसी की सूचना नहीं मिली है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि भविष्य में उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विमान का गहन निरीक्षण किया जाएगा।