
शिलॉन्ग: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पहली बार चारों आरोपियों की एक साथ तस्वीर सामने आई है। सभी आरोपी मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं। गौरतलब है कि इस मामले में राजा की पत्नी सोनम भी आरोपी हैं। दरअसल शिलॉन्ग कोर्ट ने राजा की पत्नी सोनम समेत 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है। सोनम, राज, विशाल, आकाश और आनन्द को 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
मुख्य आरोपी सोनम को लेकर इंदौर जा सकती है मेघालय पुलिस
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'मेघालय पुलिस अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के उसके गृहनगर इंदौर ला सकती है, जहां अपराध की साजिश रची गई थी।'
सोनम (25) और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) सहित पांच लोगों को 29 वर्षीय इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह हत्या दंपति के हनीमून ट्रिप के दौरान हुई थी। राजा रघुवंशी हत्या मामले में मेघालय पुलिस ने अपनी जांच को 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया है। पीटीआई से बात करते हुए मध्य प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोनम को 'ऑपरेशन हनीमून' के तहत अगले कुछ दिनों में मेघालय पुलिस की हिरासत में इंदौर लाया जा सकता है।
उन्होंने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि सोनम (राजा की हत्या के बाद) मेघालय से इंदौर आई थी और 25 से 27 मई के बीच शहर के देवास नाका इलाके में एक किराए के फ्लैट में रुकी थी। संभावना है कि मेघालय पुलिस अगले कुछ दिनों में सोनम को इंदौर लाएगी और उसकी जानकारी के आधार पर इस जगह की पहचान और अन्य सबूतों की जांच करेगी।"
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त का सामने आया बयान
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने कहा, "अगर मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद सोनम के इंदौर आने और फ्लैट में रहने और राज कुशवाह से मिलने की पुष्टि मांगती है, तो हम इसमें उनकी मदद करेंगे।" उन्होंने कहा कि राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपियों को ठोस सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है, जो घटना में उनकी सीधी संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं।
पिछले महीने हुई राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 23 मई को पूर्वोत्तर राज्य में अपने हनीमून ट्रिप के दौरान लापता हो गए थे। राजा का शव 10 दिन बाद 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके (जिसे चेरापूंजी के नाम से भी जाना जाता है) में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला था।