Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम और उसके प्रेमी राज को 2 दिन की पुलिस हिरासत, 3 अन्य न्यायिक रिमांड पर

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम और उसके प्रेमी राज को 2 दिन की पुलिस हिरासत, 3 अन्य न्यायिक रिमांड पर

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अदालत ने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 19, 2025 20:00 IST, Updated : Jun 19, 2025 20:28 IST
मृतक राजा रघुवंशी और आरोपी सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाह
मृतक राजा रघुवंशी और आरोपी सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाह

शिलांग: हाई-प्रोफाइल मेघालय हनीमून मर्डर केस में एक अहम घटनाक्रम में शिलांग के जिला सत्र न्यायालय ने दो मुख्य आरोपियों- सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस बीच, राजा रघुवंशी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए अन्य तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन तीन लोगों की पहचान- आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद के रूप में हुई है। अधिवक्ता तुषार चंदा ने अपडेट की पुष्टि करते हुए कहा, "सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया और अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।"

राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियों को जोड़ने के लिए मेघालय पुलिस लगातार सक्रिय है और इसी क्रम में मेघालय पुलिस की एक टीम ने बुधवार को इंदौर में हत्याकांड के मुख्य आरोपियों सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह के परिचितों के साथ ही एक टैक्सी चालक से भी गहन पूछताछ की। यह पड़ताल स्थानीय पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के दफ्तर में की गई।

गोविंद की मौजूदगी और उनके बयान

पूछताछ के दौरान सोनम के भाई गोविंद भी स्थानीय अपराध निरोधक शाखा के दफ्तर के बाहर नजर आए। चश्मदीदों के मुताबिक, गोविंद बुधवार को भी इंदौर में मेघालय पुलिस की जांच के दौरान कई स्थानों पर देखे गए थे। पत्रकारों से बात करते हुए गोविंद ने बताया कि उन्हें इस दफ्तर में बुलाया गया था, लेकिन उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पारिवारिक कारोबार के कुछ कर्मचारियों और राज कुशवाह से जुड़े लोगों से यहां पूछताछ की गई। बता दें कि सोनम का परिवार फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट का कारोबार करता है। सोनम अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तारी से पहले तक मायके के इस कारोबारी प्रतिष्ठान का कामकाज संभाल रही थीं।

टैक्सी चालक से पूछताछ

स्थानीय पुलिस के अनुसार, राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह भले ही 12वीं फेल है, लेकिन वह सोनम के पारिवारिक प्रतिष्ठान में बतौर लेखापाल काम करता था, जहां सोनम से उसकी नजदीकियां बढ़ीं। आज की पूछताछ में एक टैक्सी चालक भी शामिल था, जिस पर हत्याकांड के बाद सोनम को इंदौर से उत्तर प्रदेश ले जाने का संदेह है। इस व्यक्ति ने अपना नाम बताने से इंकार करते हुए पत्रकारों से कहा, "मुझे गाड़ी (टैक्सी) के मामले में बुलाया गया था। मुझे जो बताना था, मैंने पुलिस को बता दिया है।"

हत्याकांड का घटनाक्रम

  • मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन हत्या कर दी गई थी।
  • इस हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह और कुशवाह के तीन दोस्तों- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया।
  • राजा रघुवंशी 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। उनका क्षत-विक्षत शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला था। 
  • सोनम ने 8 जून को देर रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था, जबकि कुशवाह सहित चार अन्य आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था।
  • राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे।
  • मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से जांच कर रहा है।

ये भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement