Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. सोनम की ‘शरणस्थली’ वाला इंदौर का यह फ्लैट बताएगा हत्याकांड की कहानी? जांच के लिए पहुंची मेघालय पुलिस

सोनम की ‘शरणस्थली’ वाला इंदौर का यह फ्लैट बताएगा हत्याकांड की कहानी? जांच के लिए पहुंची मेघालय पुलिस

राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोजना पुलिस को एक नई कड़ी मिल रही है। इस बीच मेघालय पुलिस की एक टीम मंगलवार को इंदौर में एक फ्लैट में पहुंची जिसमें इस वारदात के बाद मुख्य आरोपी सोनम के कुछ दिन तक छिपने का संदेह है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 18, 2025 7:04 IST, Updated : Jun 18, 2025 7:04 IST
sonam raguvanshi
Image Source : INDIA TV हत्या के बाद इंदौर के इसी फ्लैट में छिपी थी सोनम।

इंदौर: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नया चैप्टर खुल रहा है। इस हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए मेघालय पुलिस की एक टीम मंगलवार को इंदौर में एक फ्लैट में पहुंची जिसमें इस वारदात के बाद मुख्य आरोपी सोनम के कुछ दिन तक छिपने का संदेह है। एमपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मेघालय पुलिस का एक दल शहर के देवास नाका क्षेत्र के एक फ्लैट में पहुंचा और इसमें जांच की। हमें सूचना मिली है कि मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या किए जाने के बाद उनकी पत्नी सोनम फरार रहने के दौरान इस फ्लैट में कुछ दिन तक छिपी थी। वह बाद में यूपी चली गई थी जहां से उसे गिरफ्तार किया गया था।’’

आरोपियों के घर भी जाएगी मेघालय पुलिस?

उन्होंने संकेत दिया कि मेघालय पुलिस का दल जांच के लिए आरोपियों के इंदौर स्थित घरों में भी पहुंच सकता है। मेघालय पुलिस का दल मंगलवार रात राजा रघुवंशी के सहकार नगर स्थित घर पहुंचा और उनके परिजनों के बयान दर्ज किए। राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने बताया, ‘‘मेघालय पुलिस का तीन सदस्यीय दल हमारे घर करीब आधे घंटे तक रहा। दल ने हमसे सोनम के बर्ताव के बारे में सवाल किए। हमसे यह भी पूछा गया कि शादी के बाद सोनम हमारे घर कितने दिन रुकी थी।’’

हत्याकांड में नया अपडेट क्या?

इस बीच मामले में नया अपडेट सामने आया है कि राजा की हत्या में एक नहीं बल्कि दो हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। राजा की हत्या 'डाव' से की गई थी जो कि पूर्वोत्तर में इस्तेमाल होने वाला बड़े आकार का चाकू होता है। जानकारी के मुताबिक, जिस खाई में राजा को फेंका गया था, हत्या में शामिल दूसरा डाव भी वहीं फेंका गया है। मालूम चला है कि अभी तक राजा की पत्नी सोनम के फोन को बरामद नहीं किया गया है। सोनम ने अपने फोन भी नष्ट कर दिए हैं।

2 जून को मिली थी राजा की लाश

मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और कुशवाह के तीन दोस्तों- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है। रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में 2 जून को मिला था।

गाजीपुर से गिरफ्तार हुई थी सोनम

सोनम ने यूपी के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने 8 जून को देर रात सरेंडर कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था। 

कितना था इंदौर के फ्लैट का किराया?

इंदौर में संपत्ति प्रबंधन की एक फर्म चलाने वाले कारोबारी शिलोम जेम्स ने चार दिन पहले खुद सामने आकर दावा किया था कि राजा रघुवंशी की हत्या के पांच गिरफ्तार आरोपियों में शामिल विशाल चौहान ने 30 मई को उनसे मुलाकात करके शहर के देवास नाका क्षेत्र में 17,000 रुपये प्रति माह पर एक फ्लैट किराए पर लिया था और इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत भी किए थे।

राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे। मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

ये भी पढ़ें-

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement