
Raja Raghuvanshi Murder Case: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने में जुटी मेघालय पुलिस ने मामले में एक और नया खुलासा किया है। मेघायल पुलिस ने स्पष्ट किया कि राजा रघुवंशी के लापता आभूषणों को उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने कहीं छुपाया है और पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
राजा के गहने कहां हैं?
मेघालय की पुलिस महानिदेशक (DGP) इदाशिशा नोंगरंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सोनम रघुवंशी ने जांचकर्ताओं को बताया है कि राजा रघुवंशी के गहने एक "खास जगह" पर रखे गए हैं। नोंगरंग ने कहा, "हम इसकी जांच करेंगे।"
हत्याकांड का पूरा मामला
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम अपने हनीमून ट्रिप के दौरान 23 मई को मेघालय के शिलांग से लापता हो गए थे। इसके बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले में सोहरा (जिसे चेरापूंजी के नाम से भी जाना जाता है) के पास एक झरने के करीब एक गहरी खाई में मिला था। लेकिन पत्नी सोनम लापता थी। सोनम की तलाश जारी रही। वह 9 जून की सुबह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार हुई, जो क्राइम लोकेशन से लगभग 1,200 किलोमीटर दूर है। सोनम ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश
पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी। शादी के लगभग दो सप्ताह बाद हनीमून के दौरान राजा की हत्या के लिए तीन अन्य व्यक्तियों को काम पर रखा गया था। ये तीन हत्यारे- आकाश ठाकुर, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान, जो राज कुशवाहा के दोस्त हैं, जिनमें एक राज का चचेरा भाई है।
मामले में कुछ और भी? जांच कर रही पुलिस
डीजीपी नोंगरंग ने बताया कि पुलिस केवल प्रेम त्रिकोण को ही मकसद नहीं मान रही है, बल्कि अन्य एंगलों से भी जांच कर रही है। नोंगरंग ने कहा, "हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी है। यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिन के भीतर ही सोनम अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल ले।" उन्होंने कहा, "हम सभी संभावित एंगलों की जांच कर रहे हैं। पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को जोड़ा जा रहा है।"
हत्याकांड का क्राइम सीन रिक्रिएट
इस बीच, मंगलवार को मेघालय पुलिस ने सोहरा जिले में चार आरोपियों के साथ क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के बाद राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल किए डाव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि स्टील के हैंडल वाली यह दरांती वेइसाडोंग फॉल्स के पास की खाई से बरामद की गई, जहां 2 जून को राजा का शव मिला था।
ये भी पढ़ें-