
राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर दिन नया चैप्टर खुल रहा है। मेघालय पुलिस मंगलवार को क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए मर्डर वाले स्पॉट सोहरा के वेइसाडोंग फॉल्स पर पहुंची। सोनम और तीनों हत्यारों के साथ मर्डर का सीक्वेंस दोहराया गया। सोनम रघुवंशी जिसने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की प्लानिंग शादी से पहले बनाई और हनीमून पर उसे अंजाम दिया। सोनम की इस पूरी साजिश में उसका प्रेमी राज कुशवाहा शामिल रहा।
डाव से की गई थी राजा की हत्या
राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघायल पुलिस ने आज एक और चौंकाने वाला खुलासा किया। शिलांग एसपी विवेक स्येम ने बताया कि 23 मई को सोहरा के वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा की हत्या में एक नहीं, बल्कि दो डाव (धारदार हथियार) का इस्तेमाल किया गया था।
2 जून को मिली थी राजा की लाश
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की सोनम के साथ 11 मई को शादी हुई थी। दोनों मेघालय के शिलांग हनीमून ट्रिप पर थे, लेकिन राजा रघुवंशी को क्या पता था कि उसकी पत्नी उसकी हत्या की प्लानिंग कर बैठी है। 29 साल के राजा रघुवंशी की 23 मई को वेइसाडोंग फॉल्स के पास हत्या कर दी गई और उसका शव 2 जून को एक खाई से बरामद किया गया। पुलिस ने पुष्टि की थी कि राजा की हत्या एक धारदार हथियार से की गई थी।
गाजीपुर से गिरफ्तार हुई सोनम
इसके बाद 9 जून को सोनम को पुलिस ने यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया। राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाहा के अलावा तीन सुपारी किलर्स आकाश, विशाल और आनंद (तीनों राज के दोस्त हैं) शामिल हैं। सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
विभिन्न एंगलों से जांच जारी
आरोपी मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं और एसआईटी मामले की जांच कर रही है। डीजीपी आई नोंग्रांग ने सोमवार को कहा था कि एसआईटी मामले की विभिन्न एंगलों से जांच कर रही है। उन्होंने कहा, "हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी है। यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिन के भीतर ही सोनम अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल ले।" उन्होंने कहा, "हम सभी संभावित एंगलों की जांच कर रहे हैं। पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को जोड़ा जा रहा है।"
ये भी पढ़ें-