
मध्य प्रदेश के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी सोनम का काला बैग ढूंढ़ रही है। पुलिस के अनुसार सोनम के तीनों फोन इसी बैग में थे, जिसे उसने गिरफ्तार होने से पहले कहीं गायब कर दिया था। राजा की हत्या के बाद सोनम एक काला बैग लेकर भागी थी, जिसमें उसके तीन मोबाइल थे। हालांकि, जब गाजीपुर में उसे पकड़ा गया, तब उसके पास कोई भी मोबाइल फोन या बैग नहीं था। इस बीच पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि संजय वर्मा के नाम से रजिस्टर सिम का इस्तेमाल राज कुशवाहा ही कर रहा था।
सोनम की कॉल डीटेल खंगालने के बाद पुलिस ने बताया कि सोनम शादी से पहले संजय वर्मा नाम के किसी व्यक्ति के संपर्क में थी। सोनम ने संजय वर्मा को 100 ज्यादा बार कॉल किया था। सोनम की शादी के बाद भी दोनों संपर्क में थे। अब खुलासा हुआ है कि इस नंबर का इस्तेमाल राज कुशवाहा ही कर रहा था।
टैक्सी ड्राइवर की खोज में भी जुटी पुलिस
पुलिस को उस टैक्सी ड्राइवर की भी तलाश है, जो सोनम को इंदौर से गाजीपुर लेकर गया था। राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर आ गई थी और एक फ्लैट में रुकी थी। यह फ्लैट राज कुशवाहा के दोस्त ने किराए पर लिया था। हालांकि, सरेंडर करने से पहले सोनम गाजीपुर पहुंची थी। ऐसे में पुलिस उन सभी जगहों पर काला बैग और सोनम के मोबाइल फोन तलाश रही है, जहां-जहां वह राजा की हत्या के बाद गई थी। बुधवार को मेघालय पुलिस के डीएसपी और दो सीएसपी ने सोनम के घर ढाई घंटे तक पूछताछ की और घर की तलाशी ली। जांच टीम घर की ऊपरी मंजिल से मिले सोनम के सूटकेस से दस्तावेज ले गई।
राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपी गिरफ्तार
राजा रघुवंशी शादी के बाद पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गए थे। इसी दौरान दोनों गायब हो गए। कुछ दिन बाद राजा का शव मिला और इसके कुछ दिन बाद पत्नी सोनम भी मिल गई। आरोप है कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर राजा की हत्या की प्लानिंग की थी। इन दोनों ने तीन अन्य लोगों को पैसे देकर राजा की हत्या कराई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।