Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक एक्सप्रेस में बम रखे होने की दी थी धमकी, यूपी का मजदूर गिरफ्तार

कर्नाटक एक्सप्रेस में बम रखे होने की दी थी धमकी, यूपी का मजदूर गिरफ्तार

कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे होने की धमकी देने वाला शख्स पकड़ा गया है। शख्स उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और मजदूरी का काम करता है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Malaika Imam Published : May 12, 2025 14:19 IST, Updated : May 12, 2025 14:27 IST
ट्रेन में बम रखे होने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
ट्रेन में बम रखे होने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Karnataka Express Bomb Threat: कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे होने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 11 मई 2025 को रात लगभग 1:10 बजे कलबुर्गी जिला नियंत्रण कक्ष को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने दावा किया कि कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर- 12628 में बम रखा गया है। इस धमकी के बाद रेलवे प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया।

यात्रियों को उतार ट्रेन की तलाशी ली गई

रात करीब 1:30 बजे जैसे ही कर्नाटक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12628) वाडी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर गहन तलाशी अभियान चलाया। घंटों तक चली तलाशी के बाद ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे अधिकारियों और यात्रियों ने राहत की सांस ली।

संदिग्ध की पहचान के बाद किया गया गिरफ्तार

इस बीच, पुलिस ने बम की धमकी देने वाले संदिग्ध की पहचान कर ली और उसे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 33 वर्षीय दीप सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और मजदूरी का काम करता है।

जनता में दहशत फैलाने के लिए दी थी धमकी

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संदिग्ध दीप सिंह ने जानबूझकर जनता में भय और दहशत फैलाने और सार्वजनिक शांति भंग करने के इरादे से अपने मोबाइल फोन से धमकी भरा कॉल किया था। उसकी इस हरकत के बाद वाडी रेलवे पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) अधिनियम की धारा 351(4) (मिथ्या खतरे की सूचना देना) और 353(1)(बी) (लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दीप सिंह ने ऐसा क्यों किया थी?

ये भी पढ़ें-

'ऑपरेशन सिंदूर' का सम्मान, यूपी के इस जिले में दो दिन में जन्मी 17 बच्चियों का नाम पड़ा सिंदूर, जानिए किसने क्या कहा

विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को किया गया ट्रोल, अब महिला आयोग ने लिया एक्शन

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement